शिक्षा
अब पीएम ई-विद्या के नाम से तीन टीवी चैनलों को देखकर अब अपने पाठ्यक्रमों को पढ़ेंगे छात्र,
रायपुर / पढ़ाई के लिए अब TV चैनल ई विद्या प्रारंभ होने जा रहा है, कक्षा 9 से12 तक के छात्र अब अपने अपने पाठ्यक्रमों की पढ़ाई उक्त चैनल देखकर कर सकेंगे। भारत सरकार के सहयोग से एक जुलाई से पीएम ई-विद्या के नाम से तीन टीवी चैनलों की शुरुआत होने जा रहा है। इसके लिए छत्तीसगढ़ स्टेट काउंसिल आफ एजुकेशन, रिचर्स एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) के तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है। इन टीवी चैनलों में कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक के सभी विषयों का प्रसारण किया जाएगा। वर्तमान में तीन चैनेल से प्रसारण शुरू किया गया है। 29 जुलाई 2023 को दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चैनेल चैनल की शुरुआत करेंगे।