शिक्षा
कांकेर/ कांकेर जिले के दुर्गुकोंडल विकासखंड के शासकीय प्राथमिक पलाचुर विद्यालय के शिक्षक रामकुमार कोमरा का वीडियो सोशल मीडिया में जम कर वायरल हो रहा है
कांकेर/ कांकेर जिले के दुर्गुकोंडल विकासखंड के शासकीय प्राथमिक पलाचुर विद्यालय के शिक्षक रामकुमार कोमरा का वीडियो सोशल मीडिया में जम कर वायरल हो रहा है ।
जिसमें उक्त शिक्षक मदहोशी में धुत्त पड़ा हुआ है । ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त शिक्षक शराब के नशे में धुत्त पड़ा है और स्कूली बच्चे घेर कर खड़े है आरोप यह भी है कि बीते माघ पूर्णिमा को छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक पर्व छेड़छेरा पर स्कूली बच्चों ने कुछ धान बदन पूर्ण तरीके से हासिल की थी जिसे उक्त शराबी शिक्षक बेचकर मद्यपान किया है ।