शिक्षा

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति 2022-23 में चारामा विकासखंड से 100 विद्यार्थियों का चयन, विधायक सावित्री मंडावी ने सभी छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ किया सम्मानित

*राष्ट्रीय प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति 2022-23 में चारामा विकासखंड से 100 विद्यार्थियों का चयन, विधायक सावित्री मंडावी ने सभी छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ किया सम्मानित ।।*

 

 *दिनेश साहू ✍️

 चारामा ।।*

 

सत्र 2022-23 में विकास खंड चारामा से राष्ट्रीय प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति के लिए कक्षा आठवीं कक्षा के कुल 100 प्रतिभावान विद्यार्थियों को चयनित किया गया हैं। विकास खण्ड चारामा के शिक्षा विभाग, समस्त स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाओं और पालकों के लिए यह गौरवान्वित करने वाला क्षण हैं। छात्र छात्राओं की इसी कड़ी मेहनत को सम्मान देने के लिए विकासखंड स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन शिक्षा विभाग चारामा के द्वारा समस्त स्कूली शिक्षिकाओं के सहयोग से किया गया।खंड शिक्षा अधिकारी केशव साहू ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए कहा की विकास खंड में पहली बार वृहद स्तर में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत् सभी छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया गया था। जिनका सुखद परिणाम ये रहा हैं कि 100 छात्र छात्राओं ने सफलता प्राप्त कर लिया है।

ब्लॉक के सभी माध्यमिक विद्यालयों में प्रतिदिन अलग कालखंड बनाकर बच्चों से तैयारी करवाई गई। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने इस मुहिम को एक चुनौती के रूप में लेकर काम किया तथा अपने शाला में छात्र छात्राओ को पूरा समय देकर अभ्यास करवाया गया, परीक्षा में चयन के लिए हर तरह से मार्गदर्शन भी दियें गए । बेहतर शिक्षा के लिए जिले की कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला जी के कुशलतम् मार्गदर्शन में चारामा ब्लॉक ने सफलता के कीर्तिमान स्थापित किये है। इसके अलावा पूर्व में नवोदय विद्यालय, प्रयास, एकलव्य चयन परीक्षाओं में जिले के सभी विकास खंडों में चारामा का स्थान हमेशा ऊपर ही रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नरेंद्र यादव ने अपने उद्बोधन में कहा की ऐसे सम्मान समारोह से बच्चो का मनोबल बढ़ता हैं।बच्चो को उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम मिला हैं,बच्चे इस मुकाम से और ऊंचे मुकाम पर जाए,और उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने में सहयोग करने वाले सभी शिक्षको,परिजनों का सहयोग न भूले और उन्हें हमेशा सम्मान दे।वही उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा स्कूलों और शिक्षा के लिए किए जा रहे बेहतर कार्यों को भी मंच से सभी के बीच रखा।वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मनोज मंडावी ने अपने उद्बोधन में कहां की बच्चो की हर सफलता पर सबसे अधिक खुशी शिक्षक शिक्षिकाओं को मिलती हैं।बच्चो की बेहतर शिक्षा ही उनके उज्जवल भविष्य की पहली सीढ़ी होती है ,जिसमें बच्चो ने बड़ी मेहनत से सफलता हासिल किया है भविष्य में भी अनेकों परीक्षाएं आएगी,अगर आप अपने लक्ष्य को ऊंचा रखकर मेहनत करेंगे तो जीवन में हमेशा सफल होगे और एक दिन बड़े बड़े पदों पर आसीन होंगे,जिसके लिए शिक्षक और परिजन भी धन्यवाद के पात्र हैं।

विधायक के द्वारा अपनी ओर से सभी चयनित 100 बच्चो को एक एक हजार रुपए का प्रोत्साहन स्वरुप कुल 01 लाख रुपए की राशि भेंट की गई ।वही उन्होंने 10वीं व 12वी में टॉप टेन में आने वाले छात्राओं को भी अपनी ओर से पुरुस्कार देने की घोषणा की।जिसके बाद बच्चो को सम्मान स्वरूप उपहार और 1000 की राशि दी गई, एवं जिस संस्था के छात्रों का चयन प्रतिभा खोज परीक्षा में चयन हुआ हैं उस संस्था के प्राचार्य को प्रशस्ति पत्र विधायक के कर कमलों से प्रदान कर सम्मान किया गया।इस कार्यक्रम में अमृत लाल देवांगन अध्यक्ष शाला विकास समिति,रानू कमलेश सेन पार्षद,हिरवेंद्र साहू विधायक प्रतिनिधि,महेंद्र नायक अध्यक्ष जन भागीदारी समिति महाविद्यालय चारामा,विनोद साहू एल्डरमेन,सुभाष सोनकर पार्षद,शैलेश देवांगन, खंड शिक्षाधिकारी चारामा केशव राम साहू, सहायक खंड शिक्षाधिकारी श्रीमती भावना ठाकुर, खंड स्त्रोत समन्वयक रामकमल सुकदेवे, सभी संकुल समन्वयक, प्राचार्यगण,‌ समस्त शिक्षक शिक्षिकाएँ,पालक एवं सभी छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!