शिक्षा

दुर्गुकोंदल……एक दिवसीय समावेशी शिक्षा प्रशिक्षण संपन्न ,

अभिषेक सिंह ठाकुर ✍️

दुर्गुकोंदल 25 फरवरी 2023

 सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत समावेशी शिक्षा के तहत एक दिवसीय समावेशी शिक्षा प्रशिक्षण (टीचर नीड एनालिलिस फॉर ट्रेनिंग व गेप आईडेन्टीफिकेशन फॉर आउट ऑफ स्कूल चिल्ड्रन) की शुभारंभ दिनांक 25/02/2023 को सुबह 10 बजे कार्यालय खण्ड स्त्रोत समन्वयक दुर्गकोन्दल सभाकक्ष में एस.पी.कोसरे खण्ड शिक्षा अधिकारी दुर्गकोन्दल व श्री आर.आर.यादव खण्ड स्त्रोत समन्वयक दुर्गकोन्दल के करकमलों से माता सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया, प्रशिक्षण में विकासखण्ड दुर्ग कोन्दल के 40 व्याख्याताओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया प्रशिक्षण में शाला त्यागी बच्चों का शाला में ठहराव व शाला त्यागी होने के कारण, एवं शाला की अर्थ व अवधारणा, दिव्यांगता का प्रकार व पाठ्यक्रम अनुकुलन व साकेतिक भाषा के विषय में मास्टर ट्रेनर भूपेश साहू (BRP) दुर्गूकोन्दल व धर्मेन्द्र कस्तूरे (BRP) कोयलीबेड़ा के व्दारा व्याख्याताओं को प्रशिक्षण दिया गया।

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!