शिक्षा

वनांचल शिक्षा सेवा न्यास के कांकेर जिला के जिला समन्वयक श्री अश्वनी गावड़े का निधन

 

कांकेर / वनांचल शिक्षा सेवा न्यास के कांकेर जिला के जिला समन्वयक  अश्वनी गावड़े का निधन हो गया वे लगभग 48वर्ष के थे । वे विद्या भारती से संबद्ध वनांचल शिक्षा सेवा न्यास के जिला समन्वयक कांकेर जिला का कार्यभार देख रहे थे ।

इनके मार्गदर्शन में लगभग 100 सरस्वती शिक्षा केंद्र गांव गांव में संचालित हो रहे थे । श्री  गावडे लगभग 8 महीने से अस्वस्थ रहे जड़ी बूटियों से इनका इलाज कोरर के पास ग्राम भोथा में चल रहा था गुरुवार को सायं 7:30 बजे के करीब इनका निधन ग्राम भोता में ही हो गया रात्रि 10:00 बजे के करीब इनके शव को उनके गृह ग्राम दम कसा में लाया गया आज शुक्रवार उनका अंतिम संस्कार किया गया!अंतिम दर्शन एवं अंतिम संस्कार में वनांचल शिक्षा न्यास के प्रदेश सचिव श्री चंद्र किशोर श्रीवास्तव, बस्तर संभाग के पूर्व संभाग समन्वयक एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ रमाशंकर श्रीवास्तव, विश्रामपुरी के प्रधानाचार्य श्री प्रफुल्ल पटेल, अंतागढ़ के प्राचार्य श्री योगेश वर्मा, पूर्व जिला प्रतिनिधि श्री देवाराम कोठारे, भानुप्रतापपुर के विद्यालय के अध्यक्ष श्री सोमदेव नायक, संबलपुर के प्राचार्य श्री खिलावन साहू, श्री मोहित साहू रायपुर से, एवं संघ के कार्यकर्ता गण, कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे! उनके निधन पर दुख प्रकट करते हुए डॉ रमाशंकर श्रीवास्तव ने कहा कि, श्री अश्वनी गावडे एक अच्छे और नेक, जुझारू सामाजिक व्यक्ति थे इनके निधन से समाज को क्षति पहुंची है श्री गावड़े हमारे अच्छे साथी मे से थे l! श्री चंद्र किशोर श्रीवास्तव दुख प्रकट करते हुए, कहा कि एक अच्छा कार्यकर्ता हमारे बीच में नहीं रहा साथ ही उन्होंने वनांचल सेवा न्यास की ओर से सहयोग राशि श्री अश्वनी गावडे की पत्नी उर्मिला गावड़े को प्रदान किए और सांत्वना दिए!

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!