शिक्षा

होली क्रॉस सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाल खदान बिलासपुर में एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी डांस ,म्यूजिक ,कराटे , तीरंदाजी, क्रिकेट बास्केटबॉल ,स्केटिंग , फायर लेस कुकिंग आदि के लिए क्रैश कोर्स बच्चों के लिए निशुल्क आयोजन किया गया

 

 

योगेंद्र सिंह बैस ✍️

 

बिलासपुर /होली क्रॉस सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाल खदान में एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी डांस ,म्यूजिक ,कराटे ,

तीरंदाजी, क्रिकेट बास्केटबॉल ,स्केटिंग ,फायर लेस कुकिंग आदि के लिए क्रैश कोर्स बच्चों के लिए निशुल्क आयोजन किया गया था,जिसमे सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया 1माह तक चलने वाले क्रैश कोर्स में बच्चों ने पूरे जोश और जुनून के साथ कोर्स का आनंद और लाभ उठाया

। 20 फरवरी 2023 से शुभारंभ होने का आज समापन हुआ ,आज के समापन कार्यक्रम की शुरूवात दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम से सभी दर्शकों का मनमोह लिया विद्यालय के प्रतिभागी छात्रों ने मुख्य अतिथि के समक्ष महीने भर से सीखी हुई अपनी कला एवं हुनर का प्रदर्शन किया मुख्य अतिथियों अभिभावक एवं दर्शकों ने बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति देकर उन्हें खूब सराहा ।

अंत में संस्था के प्रिंसिपल द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन बच्चो के नाम संबोधन प्रस्तुत किया ।

क्रैश कोर्स का मुख्य उद्देश्य बच्चो की बौद्धिक मानसिक उन्नति के साथ-साथ शारीरिक उन्नति का भी विकास करना है।इस समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवीन सिंह (चीफ मटेरियल मैनेजर एस.ई.सी.आर .बिलासपुर )थे। एवं विशिष्ट अतिथि प्रीतम कुमार दास (एस.ई.सी.आर. ट्रेन मैनेजर एवं हेड कोच ऑफ बास्केटबॉल )थे विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सिस्टर क्लेरिटा डिमेलो एवं उपप्रधानाचार्य सिस्टर मधु शिक्षक शिक्षिकाएं अभिभावक सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं ।

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!