शिक्षा

स्कूली बच्चों को नीट परीक्षा की तैयारी करवाई जा रही आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल दुर्गूकोंदल में

रिपुदमन सिंह बैस ✍️

दुर्गुकोंदल /स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल दुर्गुकोंदल में दिनांक 10 अप्रैल सोमवार से मेडिकल कोचिंग के लिए छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर एस पी कोसरे खंड शिक्षा अधिकारी,अंजनी मंडावी सहायक खंड शिक्षा अधिकारी,एस डी दास ने नीट कोचिंग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए निरंतर मेहनत,शंका समाधान, विषय की बारीकियों को समझने पर बल दिया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए संजय वस्त्रकार ने शिक्षा के क्षेत्र में इस अभिनय पहल की महत्व व इसका लाभ उठाने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

विदित हो कि नीट की कोचिंग के लिए विकासखंड दुर्गुकोंदल से जिला कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला के निदेशानुसार व एस पी कोसरे खंड शिक्षा अधिकारी एवं अंजनी मंडावी सहायक खंड शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में 12 वी अध्ययनरत 127 विद्यार्थियों का फार्म भरा गया,जिनमे से प्रतिदिन 89-90 चयनित विद्यार्थियों प्रतिदिन इस का लाभ ले रहे है।कोचिंग हेतु विषय विशेषज्ञों के साथ साथ ऑनलाइन क्लासेज भी प्रोजेक्टर के माध्यम से कराई जा रही है।जिसमे रसायन के लिए मंजू ध्रुव,घनश्याम मरकाम,सुरेश नाग,भौतिकी के लिए तपस्विनी दलाई,सीमा चौधरी भोजराज वर्मा,विज्ञान के लिए शिवकुमार मड़ावी,खुमेंद्र नेताम,तुममन पटेल अपनी सेवाएं दे रहे है।

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!