शिक्षा

कोटपाड़ के साप्ताहिक बाजार में वन विभाग द्वारा लोककला मंच के माध्यम से वनों को आग से बचाने ग्रामीणों को किया गया जागरूक

कोटपाड़ के साप्ताहिक बाजार में वन विभाग द्वारा लोककला मंच के माध्यम से वनों को आग से बचाने ग्रामीणों को किया गया जागरूक ।

 

 

भरत भारद्वाज ✍️

 

कोंडागांव – वनमण्डलाधिकारी केशकाल के निर्देश पर केशकाल और फरसगांव क्षेत्र के साप्ताहिक हाट बाजार में वन विभाग द्वारा वनों को आग से सुरक्षा बचाव हेतु लोक कला मंच के कलाकारो के द्वारा कला जत्था के माध्यम से जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है , इसी कड़ी में आज 26 फरवरी को वन विभाग के वन परिक्षेत्र बड़ेडोंगर के कोटपाड रेंजर के डिप्टी रेंजर द्वारिका प्रसाद नाईक के मार्गदर्शन में लोक कला मंच कलाकारो के द्वारा कला जत्था के माध्यम से बाजार में आए हुए ग्रामीणों को आग से वनों को होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया साथ ही आग से वनों को कैसे बचाया जाना है इन सब के बारे के बताकर जागरूक किया गया , साथ ही वन विभाग संबंधित शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की भी जानकारी दी गई । इस दौरान वन विभाग के वनरक्षक भूपेंद्र नाग, किशन बघेल, खगेश्वर दीवान , कोटपाड़ सरपंच लच्छिन पोटाई सहित ग्रामीण जन बड़ी संख्या में मौजूद रहे ।

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!