ब्रेकिंग न्यूज़

बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी ,रायगढ़ से ओपी चौधरी, जबकि केशकाल से नीलकंठ टेकाम ,सांसद अरूण साव लोरमी से चुनाव लड़ेंगे,पूर्वमुख्यमंत्री रमन सिंह लड़ेंगे राजनांदगांव से, जगदलपुर से किरण देव मैदान में….

 रायपुर/ छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित हो गई है । पर कांग्रेस ने अभी भले ही प्रत्याशियों की पहली लिस्ट भी जारी नहीं की हो, लेकिन भाजपा ने दो लिस्ट में कुल 85 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर लिया है।  5 सीटो पर उम्मीदवार के नामों की घोषणा बची है । दूसरी लिस्ट में आज कुल 64 प्रत्याशियों के नाम है। ये वही नाम हैं, जिनकी लिस्ट पहले वायरल हुई थी। भाजपा ने 85 प्रत्याशियों में दो पूर्व IAS को चुनाव मैदान में उतारा है। रायगढ़ से ओपी चौधरी, जबकि केशकाल से नीलकंठ टेकाम सांसद अरूण साव लोरमी से चुनाव लड़ेंगे, वहीं रायगढ़ सांसद गोमती साय पत्थगांव और रेणुका सिंह भरतपुर सोनहत से चुनाव मैदान में उतरेगी। वहीं जोगी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए धरमजीत सिंह तखतपुर से चुनाव लड़ेंगे। रमन सिंह अपने पूर्व परंपरागत सीट राजनांदगांव से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावे पूर्व मंत्री व विधायकों को भी उन्ही सीटों पर उतारा गया है, जहां से वो या तो चुनाव जीते थे या फिर चुनाव हारे थे। एक्टर अनुज शर्मा को धरसींवा से चुनाव मैदान में उतारा गया है।सीतापुर विधानसभा सीट से बीजेपी के भूतपूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो को टिकट मिली है। सेना की नौकरी छोड़कर बीजेपी में भूतपूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो शामिल हुए थे। 5 विधानसभा सीटों के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। अंबिकापुर, बेलतरा, कसडोल, बेमेतरा और पंडरिया के लिए अभी सूची जारी नहीं हुई है।

बीजेपी की दूसरी लिस्ट (64 सीटों पर) देखें …… 

भरतपुर-सोनहत- रेणुका सिंह, वर्तमान सांसद

मनेंद्रगढ़ – श्याम बिहारी जायसवाल

सामरी से – उधेश्वरी पैकरा

बैकुंठपुर- भैयालाल राजवाड़े

सीतापुर- रामकुमार टोप्पो

जशपुर- रायमुनि भगत

कुनकुरी- विष्णुदेव साय

पत्थलगांव- गोमती साय, वर्तमान सांसद

लैलूंगा-सुनीति सत्यानंद राठिया

रायगढ़-ओपी चौधरी, पूर्व आईएएस

सारंगढ़- शिवकुमारी चौहान

रामपुर- ननकीराम कंवर

कटघोरा-प्रेमचंद्र पटेल

पाली-तानाखार- रामदयाल उइके

कोटा- प्रबल प्रताप सिंह जूदेव

लोरमी- अरुण साव, सांसद

मुंगेली- पुन्नूलाल मोहिले

तखतपुर- धर्मजीत सिंह

बिल्हा- धरमलाल कौशिक

बिलासपुर- अमर अग्रवाल

मस्तूरी- कृष्णमूर्ति बांधी

अकलतरा- सौरभ सिंह

जांजगीर चांपा-नारायण प्रसाद चंदेल

शक्ति -खिलावन साहू

चंद्रपुर- संयोगिता सिंह जूदेव

जैजैपुर-कृष्णकांत चंद्र

पामगढ़-संतोष लहरे

बसना-संपत अग्रवाल

महासमुंद-योगेश्वर राजू सिंह

बिलाईगढ़ – दिनेश लाल जांगड़े

बलौदाबाजार- टंकराम वर्मा

भाटापारा- शिवरतन शर्मा

धरसीवां- अनुज शर्मा, छत्तीसगढ़ी अभिनेता

रायपुर ग्रामीण- मोतीलाल साहू

रायपुर पश्चिम- राजेश मूणत

रायपुर उत्तर- पुरंदर मिश्रा

रायपुर दक्षिण- बृजमोहन अग्रवाल

आरंग- गुरु खुशवंत सिंह

बिंद्रा-नवागढ़- गोवर्धन राम मांझी

कुरूद – अजय चंद्राकर

धमतरी- रचना दीपेंद्र साहू

दुर्ग ग्रामीण- ललित चंद्राकर

दुर्ग शहर- गजेंद्र यादव

भिलाई नगर- प्रेम प्रकाश पांडेय

वैशाली नगर- राकेश सेन

अहिवारा-डोमनलाल कोरसेवाड़ा

साजा- ईश्वर साहू

नवागढ़- दयाल दास बघेल

कवर्धा- विजय शर्मा

डोंगरगढ़- विनोद खांडेकर

राजनांदगांव- डॉ. रमन सिंह, पूर्व सीएम

डोंगरगांव – भरत लाल वर्मा

अंतागढ़- विक्रम उसेंडी

भानुप्रतापपुर- गौतम उईके

केशकाल- नीलकंठ टेकाम, पूर्व आईएएस

कोंडागांव- लता उसेंडी

नारायणपुर- केदार कश्यप

जगदलपुर- किरणदेव सिंह

चित्रकोट- विनायक गोयल

दंतेवाड़ा – चेतराम अरामी

बीजापुर- महेश गागड़ा

कोटा – सोयम मुका

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!