ब्रेकिंग न्यूज़

*”जन सहयोग” का भारत माता परिसर में स्वच्छता अभियान,,,,,,,* *

यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर

काँकेर, लोकप्रिय समाज सेवी संस्था “जन सहयोग” तथा भूतपूर्व सैनिकों के सहयोग से आज रविवार को शहर के राजा पारा स्थित भारत माता मूर्ति परिसर में ज़बर्दस्त स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें कई ट्रैक्टर ट्राली भरकर कचरा साफ किया गया।” जन सहयोग” के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के वक्तव्य के अनुसार बरसात के दिनों में संपूर्ण परिसर में बड़ी-बड़ी कँटीली झाड़ियां हो गई थीं एवं फालतू कचरा भी बहुत अधिक इकट्ठा हो गया था,जिसके कारण यह सुंदर परिसर खराब होकर रह गया था। नव वर्ष तथा अन्य त्योहारों के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए समाज सेवकों द्वारा आज पक्के इरादे के साथ संपूर्ण परिसर तथा तथा कोमलदेव ज़िलाअस्पताल के आसपास तक की सफ़ाई कई घंटे की मेहनत के बाद कर दी गई, जिससे इस इलाके की तस्वीर ही बदल गई। इस पुण्य कार्य में भाग लेने वाले समाज सेवकों में “जन सहयोग “के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी तथा भूतपूर्व सैनिक कल्याण परिषद के टेश्वर जैन के अलावा धर्मेंद्र देव, करण नेताम, सागर देव, शैलेंद्र देहारी, बल्लू राम यादव, पपन यादव, बलराम सिंह आदि उत्साही समाज सेवकों ने भाग लिया तथा संपूर्ण भारत- माता परिसर को आने वाले त्योहारों के लिए नई स्वच्छ तस्वीर के रूप में तैयार कर दिया। शहर के नागरिकों में इस उल्लेखनीय श्रमदान की प्रशंसा- पूर्ण चर्चा की जा रही है।

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!