जोहार कला महोत्सव : विविध आदिवासी कलाओं की अद्भुत संगम
यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर
जोहार आदिवासी कला मंच के तत्वधान में आयोजित जोहार कला महोत्सव जो इस वर्ष कांकेर जिला में होने जा रहा है। वैसे आदिवासी कला संस्कृति विश्व प्रसिद्ध है लेकिन पहली बार कांकेर जिला के भीरावाही में प्रदेश भर से आये 300 से ज्यादा आदिवासी कलाकार अपनी प्रतिभा का जादू दिखायेंगे। सास्कृतिक कार्यक्रम के साथ -साथ काव्य पाठ और कला प्रदर्शनी दर्शकों को रोमांचित कर देगी। आयोजक समिति का कहना है कि ऐसा कार्यक्रम कांकेर जिला में पहली बार होने वाला है जब पूरे प्रदेश भर के आदिवासी कलाकारों की कलाकारी एक मंच पर देखने को मिलेगी। केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं मध्यप्रदेश और उडीसा के कलाकार भी अपनी प्रतिभा से सबको हैरत में डाल देंगे। यह कार्यक्रम आगामी दिनांक 14 दिसम्बर को गोड़वाना भवन भीरावाही में आयोजित की जा रही है।
जोहार कला महोत्सव के आयोजक हैं जोहार आदिवासी कला मंच छत्तीसगढ़।