ब्रेकिंग न्यूज़

*बीईओ ने उल्लास नवभारत महापरीक्षा की बैठक ली* *भानुप्रतापपुर में चिन्हांकित 10 ग्राम पंचायतों में होगी 7 दिसंबर को परीक्षा*

*भानुप्रतापपुर*

रिपुदमन सिंह बैस

भानुप्रतापपुर @कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ,जिला शिक्षा अधिकारी कांकेर ,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के मार्गदर्शन में आज खण्ड शिक्षा कार्यालय भानुप्रतापपुर में विकासखण्ड भानुप्रतापपुर में 7 दिसंबर को होने वाली असाक्षरों की महापरीक्षा के संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी सुश्री क्षमा सोनेल ने बैठक ली। इस बैठक को संबोधित करते हुए बीईओ ने सभी ग्राम पंचायत प्रभारियों को कहा कि केंद्र प्रवर्तित उल्लास कार्यक्रम अंतर्गत परीक्षा में शतप्रतिशत असाक्षरों को बैठायें। सभी ग्राम पंचायत एवं वार्ड प्रभारियों को कहा कि केंद्र प्रवर्तित महत्वाकांक्षी योजना उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में विकासखण्ड के 10 ग्राम पंचायतों का चिन्हांकन किया गया है।इस 10 ग्राम पंचायतों में 23 परीक्षा केंद्र बनाये गये है। इन परीक्षा केंद्रों में केंद्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गयी है। जिला रिसोर्स पर्सन टिकेश्वर सिंह ठाकुर ने कहा कि 7 दिसंबर के परीक्षा के पूर्व परीक्षार्थियों को शिक्षार्थी पर्ची घर घर जाकर वितरण किया जावेगा जिससे उन्हे पता चल सके कि उनका किस केंद्र में परीक्षा होगा। साथ ही साथ इसके लिए वातावरण निर्माण भी करें। साक्षरता प्रभारी अशोक ठाकुर ने कहा कि परीक्षा हेतु निर्धारित पंजीयन फार्म भी भराया जावेगा जिसमें असाक्षरों की आवश्यक जानकारी भरी जावेगी। सभी परीक्षा केद्रों में शिक्षार्थियों के लिए पेयजल प्रकाश और बैठने के लिए कुर्सी टेबल आदि की समुचित व्यवस्था करना होगा इसके लिए संबंधित सैक्टर प्रभारी संकुल प्रभारियों को दायित्व सौंपा गया है। बीआरसी राधेलाल नुरेटी ने बताया कि परीक्षा मे तीन भाग होगें पढ़ना लिखना और गणित ज्ञान। परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को पेंसिल रबर आदि उपलब्ध कराया जावेगा। परीक्षा दिवस को अधिकारियों द्वारा मानिटरिेंग भी की जावेगी। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा विभाग साक्षरता विभाग तथा राष्ट्रीय मुक्त विदयालयी शिक्षा संस्थान नई दिल्ली के पहल पर आयोजित राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मुल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा हेै। आज के बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी सुश्री क्षमा सोनेल ,जिला रिसोर्स पर्सन टिकेश्वर सिंह ठाकुर, साक्षरता प्रभारी अशोक ठाकुर, बीआरसी राधेलाल नुरेटी, साक्षरता कार्यालय के आनंद बनकर , ग्राम प्रभारी हरिलाल दर्रो, कीर्तनराम मंडावी, सोहनराम कुलदीप,विरेंद्र बघेल,सादिक कुरैशी,रमिता नरेटी,भारती चौथानी, संकुल प्रभारी सुनील यदु,जागेश सलामे,दौलत सिंह ठाकुर ,के साथ साथ सभी ग्राम, एवं सेक्टर प्रभारी उपस्थित थे।

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!