ब्रेकिंग न्यूज़
*छत्तीसगढ शिक्षक साझा मंच जिला कांकेर द्वारा अतिशेष शिक्षकों के लिए जिले में ही यथावत रखने व 2008 अनुसार सेटअप रखने हेतु माननीय सांसद महोदय भोजराज नाग को ज्ञापन सौंपा*
यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर
कांकेर *छत्तीसगढ शिक्षक साझा मंच जिला कांकेर द्वारा अतिशेष शिक्षकों के लिए जिले में ही यथावत रखने व 2008 अनुसार सेटअप रखने हेतु माननीय सांसद महोदय भोजराज नाग को ज्ञापन सौंपा प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश सह संचालक हेमेंद्र साहसी, जिला संचालक स्वदेश शुक्ला, नंद कुमार अटभईया, लक्ष्मीकांत साहू, महेंद्र मंडावी सहित अन्य शिक्षक शामिल थे