ब्रेकिंग न्यूज़

*”गुंडिचा” (मौसी- घर) परि सर में “जन सहयोग” द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया,,,,,*

यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर

काँकेर । शहर तथा तथा प्रदेश की सुप्रसिद्ध समाजसेवी संस्था “जन सहयोग” द्वारा आने वाले “जय जगन्नाथ रथयात्रा” पर्व को ध्यान में रखते हुए आज जगन्नाथ जी की मौसी के घर (गुंडिचा मंदिर ) जनकपुर जाकर मंदिर तथा आसपास के परिसर की ज़ोरदार साफ़ सफ़ाई की गई। इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ 9 दिनों तक टेंट से बने हुए मंदिर में ही रहेंगे। क्योंकि पुराना गुंडिचा मंदिर अब अस्तित्व में नहीं है। कोरोना काल में भी रथ यात्रा के समय जगन्नाथ जी को प्रतीक रूप में परिक्रमा कराकर राजा पारा ही के मंदिर में एक कमरे को गुंडिचा मंदिर घोषित कर उस में प्रभु को 9 दिनों के लिए स्थापित किया गया था। इसके बाद वाले वर्षों में जनकपुर के गुंडिचा मंदिर की स्थिति जर्जर होने के कारण जगन्नाथ जी वहीं टेंट में ही विराजमान किए गए थे। इस वर्ष भी माहौल यही दिख रहा है, क्योंकि नये गुण्डिचा मंदिर के अस्तित्व में आने में अभी समय लगने वाला है। आज के इस स्वच्छता अभियान में उत्साह पूर्वक भाग लेने वालों में “जन सहयोग” के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी, सरस्वती कला मंच के अध्यक्ष मोहन सेनापति,भूतपूर्व सैनिक टेश्वर जैन , अनुराग उपाध्याय, नृपेंद्र सिंह ठाकुर, करण नेताम, बल्लू राम यादव, अजय पांडे, विनोद वाल्मीकि, दिन्नी निर्मलकर, देव कुमार नेताम तथा अलाउद्दीन ख़ान आदि सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भाग लिया। गुंडिचा मंदिर परिसर की ज़ोरदार स्वच्छता देखकर आम जनता में प्रसन्नता है।

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!