*जैन संघ एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स बालोद द्वारा डायरिया प्रभावित ग्राम तरौद में 400 कैन ठंडा पानी का किया गया वितरण..*
विनोद जैन
बालोद । जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर बालोद विकासखंड के ग्राम तरौद में पेयजल दुषित होने के कारण वहा के एक युवक मोहित निषाद की डायरिया से मौत हो गयी जिसके चलते वहा के ग्राम वासियो को पीने का पानी दूषित मिलने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ग्राम वासियों की परेशानी को देखते हुये आज डायरिया प्रभावित ग्राम तरौद में जैन श्री संघ के अध्यक्ष ताराचंद सांखला एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के नवनियुक्त अध्यक्ष हरीश सांखला के नेतृत्व में 15 युवाओं की टीम के साथ आज तरौद गांव में फिल्टर युक्त ठंडा 400 पानी केन वितरण रात 8 बजे किया गया पेयजल की समस्या को देखते हुए जैन श्रीसंघ एवं चेम्बर आफ कॉमर्स व्यबस्था सुचारू बनते तक 300 पानी कैन का वितरण प्रतिदिन करने का निर्णय लिया है जैन समाज के लोगो द्वारा ग्राम तरौद मे डायरिया के प्रकोप को देखते हुए स्वच्छ ठंडा फिल्टर पानी का वितरण कर लोगो की समस्याओं पर उनके साथ खड़े होने का एक भाव लेकर उनकी सेहत में सुधार हो सके तथा सभी स्वस्थ रहे इस ओर एक कदम बढ़ाया है आज पेयजल वितरण में ग्रामवासियो का भी सहयोग सराहनीय रहा ग्राम तरौद के शंभु राम साहू ने जैन श्रीसंघ एवं चेम्बर आफ कॉमर्स के सदस्यों का आभार जताते हुए इस विपदा में ग्रामीणजनों के साथ खड़े रहने एवं अपने धर्म के अनुसार कार्य करने पर उन्होंने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया वहीं ग्राम तरौद के सरपंच धर्मेंद्र रामटेके ने इस सहयोग के लिए सभी का कृतज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि व्यवस्था सुधरते तक सभी बोर या नल से आने वाले पानी को अच्छी तरह उबाल कर पिये एवं डॉक्टरों के सलाह अनुसार खानपान में ध्यान रखे