*जिला जेल में हुआ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन,,,,जेल में निरुद्ध बंदियों को बताया गया योग के लाभ*
विनोद जैन
बालोद । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला जेल बालोद में निरुद्ध बंदियों को बालोद आर्ट आफ लिविंग परिवार के योग शिक्षक रविप्रकाश पांडेय ने योग कराकर उन्हें योग का लाभ बताया योगासन के अंतर्गत उन्होंने वज्रासन भुजंगासन धनुआसन सूर्यनमस्कार अनुलोम विलोम जैसे योग करने से होने वाले फायदे को बताया रविप्रकाश पांडेय ने बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे दैनिक दिनचर्या में योग का महत्वपूर्ण योगदान है योग नियमित करने से शरीर मे स्फूर्ति बनी रहती है योग करने से व्यक्ति निरोग रहता है योग ध्यान और आध्यात्म में वो शक्ति है जो व्यक्ति के व्यक्तित्त्व को निखारता है हम जहां भी हो प्रातः योग ध्यान का अभ्यास जरूर करें आज के योग दिवस के अवसर पर योग शिक्षक रविप्रकाश पांडेय का जेल प्रभारी एसपी कुर्रे ने आभार व्यक्त किया एवं समय समय पर जेल में आकर बंदियों को अपने योग के गुर सिखाने का निवेदन भी किया