अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय योगाभ्यास का भव्य आयोजन
भरत भारद्वाज
रायपुर – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिनांक 21 जून 2025 को रायपुर में जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। यह कार्यक्रम कृषि महाविद्यालय परिसर, नेहरू पुस्तकालय के पास स्थित कृषि मंडपम सभाकक्ष में प्रातः 6:30 बजे आरंभ हुआ।
इस विशेष आयोजन में गरिमा गृह से जुड़े 25 ट्रांसजेंडर व्यक्तियों ने भाग लेकर समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया। उन्होंने प्रणाम, कपालभाति, सूर्य नमस्कार, अनुलोम-विलोम, वज्रासन जैसे अनेक योगासनों का अभ्यास कर योग की महत्ता को दर्शाया। उनकी सहभागिता ने कार्यक्रम को समावेशी और प्रेरणादायक स्वरूप प्रदान किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनके साथ सांसद सुनील सोनी, विधायक पूरनेंद्र , विधायक अनुज सोनी, राज्य योग आयोग के अध्यक्ष, मुख्य सचिव अभिताभ जैन, डीजीपी अरुण गौतम, रायपुर कलेक्टर, एसएसपी रायपुर, नगर निगम आयुक्त सहित अनेक गणमान्य अतिथि एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
इस योगाभ्यास कार्यक्रम में दिव्यांगजन, वृद्धजन, छात्र-छात्राएं, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और मीडिया प्रतिनिधियों की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही। सभी ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास कर ‘योग करें – निरोग रहें’ के संदेश को जनमानस तक पहुँचाया।
कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत व्यवस्थित और प्रेरणादायक रहा, जिसमें सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी ने इसे एक सफल एवं यादगार आयोजन बना दिया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इस तरह के आयोजनों से समाज में योग के प्रति जागरूकता और स्वास्थ्य के प्रति सजगता बढ़ रही है।