ब्रेकिंग न्यूज़

सुरंग बना कर पांच लाख के सोना चांदी की चोरी पाली थाना में अपराधिक गतिविधियों की बाढ़

दीपक विश्वकर्मा

बिरसिंहपुर पाली– पाली थाना के अमिलिहा गाँव में चोरी और हत्या की घटना के अपराधियों को पकड़ने में नाकाम पुलिस के राज में संजय गाँधी ताप परियोजना के स्वागत गेट के सामने राजस्व कालोनी में निवास रत राजेश प्रजापति के घर में बीती रात चोरों ने राजेश प्रजापति के शासकीय आवास में दीवार में सुरंग बनाकर अन्दर घुसकर आलमारी में रखें सोने-चादी के जेवरात और चालीस हज़ार नगदी पार करने में सफलता अर्जित की है। राजेश प्रजापति अपने परिवार के साथ बगल के कमरे में सो रहा था। चोर अलमारी वाले कमरे को अन्दर से बंद कर लिये थे, ताकि अगर जाग भी जाये तो चोरों तक न पहुँच पाये। इस तरह से चोरों ने सोची समझी रणनीति बनाकर घटना को अंजाम दिया । घटना की जानकारी लगते ही घटना स्थल पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अंबिकैश प्रताप सिंह और तहसील दार ढीलन सिंह पहुँच गये। घटना की जानकारी थाना पाली के नगर निरीक्षक मदन लाल मरावी को दी गयी, तब पुलिस हरकत में आयी और डाग स्क्रोयड और फिंगर स्पेस्लिट को बुलाकर जाँच करायी गयी। फिंगर स्पेस्लिट सूचना के पांच घंटे बाद पहुंची। पुलिस ने प्रकरण को विवेचना में लेकर जांच में जुटी हुई है। पाली में घटित अपराधो की पडताल करने में पता चलता है कि पाली थाना में दर्जनों चोरियों की घटनाये घटित हो चुकी है लेकिन पाली पुलिस चोरियों के खुलासा करने में , अपराधियों को पकड़ने में अक्षम बनी हुई है। अमिलिहा की चोरी और हत्या कांड तो पूरे संभाग भर में पुलिस की छबि को अक्षम साबित कर दिया है। आज भी पाली नगर निरीक्षक और पुलिस अधीक्षक उमरिया अमिलिहा की ह्दय विदारक घटना की तफ्तीश में अमिलिहा के चक्कर लगाती देखी गयी, फिर भी बेहतर परिणाम तक नहीं पहुँच पा रही है। देखना लाजिमी होगा कि पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बनी इन वारदातों को अंजाम देने में अभी और कितना वक्त लगेगा।

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!