LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़

दंपत्ति सहित तीन बच्चों ने खाया जहर, तीनों बच्चों की हो गई मौत, दंपत्ति का उपचार हॉस्पिटल में जारी

कांकेर/ जिले के पखांजूर के ग्रामपंचायत चंदनपुर के ग्राम पी व्ही 70 शांति नगर में एक परिवार के सभी 5 सदस्यों का सामूहिक जहर सेवन से 3 बच्चों की मौत हो गई व दंपत्ति का ईलाज सिविल अस्पताल में जारी है । मृत बच्चों की पहचान वर्षा बैरागी (11 वर्ष), दीप्ति बैरागी (7 वर्ष) और देवराज बैरागी (5 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना परतापुर थानाक्षेत्र का मामला है ।

जानकारी मिलते ही परतापुर पुलिस मामले के विभिन्न पहलुओं पर जांच प्रारंभ कर दी है ,जांच उपरांत ही मामले का खुलासा हो पाएगा । परन्तु प्राप्त जानकारी अनुसार एक ही परिवार के पति पत्नी और 3 बच्चों ने जहर सेवन किया ,जिसमें तीनों बच्चों की मौत हो गई । ग्रामीणों के अनुसार बताया जाता है कि आर्थिक रूप से परेशान ,व पारिवारिक तनाव से परिवार ने यह कदम उठाया होगा ।

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!