ब्रेकिंग न्यूज़
NH-30 बहीगांव बेड़मा के बीच अनियंत्रित होकर पलटी कोलड्रिंक से भरी माजदा वाहन
भरत भारद्वाज
कोंडागांव – नेशनल हाइवे 30 बहीगांव से बेड़मा के बीच शुक्रवार की तडके करीब 3 बजे कोल्डिंक से भरी माजदा वाहन अनियंत्रित होकर रोड किनारे पलट गई है। माजदा वाहन के पलटने से वाहन में भरा हुआ कोल्डिंक गिरकर तीतर बीतर हो गया
। गनीमत है कि चालक परिचालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई। दोनों बाल बाल बच गए। वाहन के चालक ने बताया कि माजदा वाहन में कोल्डिंक भरकर रायपुर से जगदलपुर छोड़ने जा रहे थे तभी सामने से आ रही ट्रक को बचाने के चक्कर में यह हादसा हो गया।