ब्रेकिंग न्यूज़

*ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही की बैठक में जिलाध्यक्ष का किया गया सम्मान*

विनोद जैन

बालोद। ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही के अध्यक्ष भोजराज साहू के नेतृत्व में साहू सदन गुंडरदेही में ब्लाक कांग्रेस कमेटी का विस्तारित बैठक सम्पन्न हुआ,जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी बालोद के नवनियुक्त अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी एवं निवर्तमान अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर का गुंडरदेही विधायक कुंवरसिंह निषाद एवं पीसीसी उपाध्यक्ष बीरेश ठाकुर सहित सहित उपस्थित समस्त कांग्रेसजनों ने आत्मीय स्वागत सम्मान किया!बैठक में नवनिर्वाचित जनपद सदस्यों एवं पार्षदगणों का भी स्वागत सम्मान किया गया!स्वागत भाषण देते हुए भोजराज साहू ने कहा कि चंद्रेश हिरवानी जमीन से जुड़े हुए नेता हैं,संगठन में कार्य करने का लंबा अनुभव है,उनके नियुक्ति से हम सब मे नई ऊर्जा का संचार हुआ है एवं श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर के कार्यकाल का स्मरण करते हुए उम्मीद जताई कि आगे भी उनका मार्गदर्शन मिलता रहेगा बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी ने संगठन को और अधिक मजबूत एवं प्रभावी बनाने के अपने दृढ़ संकल्प में सभी का सहयोग मांगा!आगामी 26 मई को जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर सभा को सफल बनाने का आव्हान किया!पीसीसी उपाध्यक्ष बीरेश ठाकुर ने लोकसभा चुनाव में भरपूर समर्थन के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया!गुंडरदेही के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री कुंवरसिंह निषादजी ने बैठक को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला!मोदी की गारंटी और विष्णु का सुशासन का पोल खोलते हुए बोले कि युक्तियुक्तकरण के नाम पर स्कूल बंद किये जा रहे है और शराब दुकान खुलते जा रहे हैं!साथ ही संविधान बचाओ रैली को अति महत्वपूर्ण बताते हुए जिला और विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम में सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की!
बैठक का संचालन महामंत्री तामेश्वर देशमुख एवं आभार प्रदर्शन जनपद सदस्य आसिफ गहलोत ने किया!
बैठक में प्रमुख रूप से श्रीमती सोनादेवी देशलहरा,संजय साहू,डॉ नारायण साहू,के के राजू चंद्राकर,अश्वनी सोनकर,नुरुल्ला खान,संजय बारले,अंचल प्रकाश साहू,जोन अध्यक्ष सलीम खान,मानसिंह देशलहरा,रूपचंद जैन,सेक्टर प्रभारी अभिष साहू,शिवकुमार साहू,लवकेश यदु,लिखन निषाद,गोपी राम साहू,सहित बड़ी संख्या में बूथ अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित रहे

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!