*नारायणपुर में बड़ा एनकाउंटर: डेढ़ करोड़ के इनामी बसवराजू समेत 27 नक्सली ढेर*
ब्यूरो रिपोर्ट
नारायणपुर (छत्तीसगढ़) — अबूझमाड़ के घने जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुए भीषण मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस एनकाउंटर में डेढ़ करोड़ के इनामी नक्सली और नक्सल संगठन के महासचिव बसवराजू समेत 27 नक्सली मारे गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ के बाद जवानों ने घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार, गोलाबारूद और नक्सलियों के सामान बरामद किए हैं। क्षेत्र में गुरुवार को भी दिनभर सर्च ऑपरेशन जारी रहा।
शवों को लाने में बाधा बना खराब मौसम
एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबलों की टीम ने सभी शवों को घटनास्थल से बरामद कर उन्हें जिला मुख्यालय लाने की प्रक्रिया शुरू की। हालांकि, खराब मौसम और दुर्गम जंगलों के कारण शवों को लाने में कठिनाई हो रही है। इसके बावजूद जवानों की टीम शवों को लेकर नारायणपुर पहुंच गई है।
यह ऑपरेशन राज्य सरकार और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, जिससे माओवादी नेटवर्क को गहरा झटका लगा है।