खेल

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत उरन्दाबेड़ा थाना में ग्रामीण स्तर पर आयोजित क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का हुआ समापन

ग्रामीणों ने दिखाया अपने खेल का हुनर / विजेता व उपविजेता टीमों को SP ने पुरुस्कार का वितरण कर दी बधाई

 

भरत भारद्वाज / कोंडागाव – कोंडागांव पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के आदेश पर उरन्दाबेड़ा थाना में ग्रामीण स्तर पर पांच दिवसीय क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । इस प्रतियोगिता का समापन कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल की उपस्तिथि ने किया गया । प्रतियोगिता मे उरन्दाबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले 14 ग्राम पंचायत की टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच बहुत ही रोमांचक रहा, फाइनल मैच में भोंगापाल की टीम ने जीत हासिल की । विजेता टीम भोगापाल को प्रथम पुरस्कार 11000 हजार रुपए व ट्रॉफी , उपविजेता टीम कन्हार गाँव को दिव्तीय पुरुस्कार 5000 हजार रुपए व ट्रॉफी दिया गया ।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने उपस्तिथ खिलाड़ियों को अच्छे खेल के प्रदर्शन के लिए बधाई दीये और इसी तरह अच्छे खेल का प्रदर्शन कर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं । पुलीस अधीक्षक ने विजेता टीम, उपविजेता टीम के साथ गांव के स्कूली बच्चों को क्रिकेट किट का वितरण किया गया । इस प्रतियोगिता के दौरान थाना में खिलाड़ियों के लिए खाने की व्यवस्था भी की गई थी ।

प्रतियोगिता के समापन के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल, एसडीओपी अनिल विश्कर्मा, छत्तीसगढ़ शास्त्र बल 22 वी वाहिनी के सेनानी एसआर भगत, कम्पनी कमांडर सतीश पांडे, टीआई विजय शर्मा , सहित थाना स्थाप व ग्रामीण युवा खिलाड़ी, स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!