खेल

*दुर्गुकोंदल के हाहालद्दी में चले तीन दिवसीय ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन*.

सर्वांगीण विकास की थीम पर हाहालद्दी के खेल प्रेमियों ने कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

कांकेर @ अभिषेक सिंह ठाकुर

*हाहालद्दी में चले तीन दिवसीय ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन*….

दुर्गुकोंदल 21 जनवरी 2023 विकासखंड दुर्गुकोंडल अंतर्गत ग्राम हाहालददी में कबड्डी खेल के प्रति लोगों का रुझान बढ़ाने और ग्रामीण स्तर के प्रतिभावान खिलाड़ियों को तरासकर लोगों का सर्वांगीण विकास की थीम पर हाहालद्दी के खेल प्रेमियों ने कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रखा था। इस प्रतियोगिता में 18 से 20 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसका समापन 19 जनवरी की शाम को हुआ।

प्रतियोगिता का प्रथम ईनाम कांकेर की टीम ने 21000 रूपये, द्वितीय ईनाम हाहालद्दी A ने 10000 रूपये व तृतीय ईनाम भीरागाँव ने 5000 रूपये अपने नाम किया। पुरे टूर्नामेंट में अपनी जादूई प्रदर्शन से जलवा बिखेरने वाले हाहालद्दी के खिलाडी श्रवण कुमार ने फाइनल मैच में भी एक ही रेड में 6 अंक लाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया व उन्हें स्व. हीरासिंह सिन्हा जी के स्मृति में पूरन सिंह सिन्हा द्वारा 500 रूपये नगद व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया, बेस्ट डिफेंडर स्व. हीरासिंह सिन्हा के स्मृति में उनके पोते नवदीप सिन्हा के द्वारा 500 नगद व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया वही बेस्ट आल राउंडर का ख़िताब कांकेर टीम के बल्लु को स्व. चुन्नू लाल सिन्हा के स्मृति में उनके पुत्र अनिल सिन्हा द्वारा दिया गया।

कबड्डी प्रतियोगिता के समापन दिवस के अवसर पर मेमर्स जे. एस. डब्लू. स्पेशल प्रोडक्ट लिमिटेड के खान प्रबंधक-अमर चौधरी, लाईजिंग मैनेजर-अमित पांडे, देवमाइनिंग कंपनी से लाल चंद जैन, सरपंच श्रीमती पार्वती शोरी, वाडपंच ममता सिन्हा सहित आयोजन समिति के युवा अध्यक्ष-शेखर नरेटी, उपाध्यक्ष-भूपेंद्र सिन्हा, टिक्कू नरेटी, सचिव-लोकेश नरेटी, रुपेश सिन्हा कोषाध्यक्ष- राकेश गावड़े, गायता-रामदयाल तुलावी, शांति लाल तुलावी,सदस्य – पूरन सिन्हा,चंद्रहास सिन्हा,अनिल सिन्हा, जीवन सिन्हा, शिवप्रशाद नरेटी, गोवर्धन नरेटी, अभिषेक नरेटी, सोहन सिन्हा, मोहन सिन्हा व सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे।

 

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!