खेल

***क्रिकेट महासंग्राम का आयोजन हुआ प्रारंभ

करकेली जनपद स्तर पर युवा मित्र मंडल के तत्वाधान में क्रिकेट महासंग्राम का आयोजन आज से हुआ प्रारंभ

उमरिया @दीपक विश्वकर्मा

***क्रिकेट महासंग्राम का आयोजन हुआ प्रारंभ

***24 टीमें ले रही भाग मुख्य अतिथियों के बीच प्रारंभ हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट

***शहडोल उमरिया के लीग मैच में उमरिया ने की जीत हासिल

करकेली,,,उमरिया जिले के करकेली जनपद स्तर पर युवा मित्र मंडल के तत्वाधान में क्रिकेट महासंग्राम का आयोजन आज से हुआ प्रारंभ करकेली मित्र स्टेडियम में प्रथम दिन लीग मैच कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य ओमकार सिंह सरपंच संगीता सिंह की उपस्थिति में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर जनपद सदस्य ने बल्ला घुमा कर शुभारंभ किया जिसमें आज के मैच में उमरिया शहडोल के बीच 16 ओवरों का खेला गया जिसमें शहडोल टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय ली उमरिया ने पहले बैटिंग कर183 रनो का लक्ष्य रखा गया जिसका पीछा करते शहडोल पीछा करते हुए 135 रन बनाकर ऑल आउट हो गए इसी तरह उमरिया ने पहला मैच जीत हासिल की,यह यह मैच क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक युवा मित्र मंडल के सदस्य अंबुज सिंह, रवि संत ,आदि युवा लोगों ने क्रिकेट टूर्नामेंट को बढ़-चढ़कर सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं,

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!