शहीद हेमंत दास मानिकपुरी की स्मृति में 06 दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन का हुआ शुभारंभ
दिनेश साहू,चारामा ✍️
शहीद हेमंत दास मानिकपुरी की स्मृति में 06 दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन।।
– शहीद हेमंत दास मानिकपुरी की स्मृति में 14 से 19 फरवरी तक नगर के शहीद वीर नारायण सिंह मिनी स्टेडियम में 6 दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं।जिसका शुभारंभ 14 फरवरी को सुखदास मानिकपुरी एवं श्रीमती पीला बाई मानिकपुरी शहीद के माता पिता के मुख्य आतिथ्य में एवं अध्यक्षता श्रीमती रूखमणी उईके जिला महामंत्री महिला मोर्चा भाजपा कांकेर व विशिष्ट अतिथि यशंवत राज तहसीलदार चारामा, नितिन तिवारी थाना प्रभारी चारामा,प्यारेलाल देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत चारामा, जय श्री सिन्हा किसान मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य, उमादेवी शर्मा भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष, गावस्कर देवांगन व्यापारी चारामा उपस्थित में किया गया। जिनके द्वारा शहीद हेमन्त दास के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर उनके माता पिता एवं सभी अतिथियों ने उन्हे याद करते हुए भावुक नजर आये ।
शहीद के पिता सुखदास मानिकपुरी ने उन्हे याद कर यह प्रतियोगिता करने के लिए सभी मित्रो को धन्यवाद दिया।अन्य सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में हेमन्त की वीरता और शौर्य को सलाम किया ।जिसके बाद आयोजक समिति की ओर से अतिथियों के कर कमलों से माता पिता को शाल और श्रीफल भेंट कर उन्हे सम्मानित किया गया।वहीं खेल मैदान में माता पिता और सभी अतिथियों ने फीता काटकर और राष्ट्रगान गाकर प्रतियोगिता की शुरुवात की।जिसके बाद मैच प्रारंभ हुआ।समिति द्वारा 06 दिनो तक इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है । क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार 20001 रुपए एवं द्वितीय पुरुस्कार 10001 रुपए रखा गया हैं।उक्त आयोजन को शहीद हेमंत दास के सभी मित्र मंडली द्वारा सहयोग प्रदान कर किया जा रहा हैं।