“*जन सहयोग” संस्था द्वारा ज़िला अस्पताल की जमकर सफ़ाई
“*जन सहयोग” संस्था द्वारा ज़िला अस्पताल की जमकर सफ़ाई ,,,,*
यजुवेंद्र सिंह ठाकुर
काँकेर। आज रविवार को सुबह सवेरे शहर तथा प्रदेश की विख्यात समाज सेवी संस्था “जन सहयोग” द्वारा अपने अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के नेतृत्व में ज़िला कोमल देव अस्पताल परिसर की जोरदार साफ़ सफ़ाई की गई। अपने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत “जन सहयोग” संस्था के समाजसेवी सदस्य सुबह से कई घंटे तक यह सामाजिक पुण्य कार्य करते रहे और अस्पताल तथा आसपास के लगे हुए क्षेत्र को भी अत्यंत मेहनत तथा लगन के साथ स्वच्छ कर दिया। इस अभियान में अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के अलावा वरिष्ठ समाजसेवी बल्लू यादव, धर्मेंद्र देव ,जगन्नाथ तिवारी , प्रवीण गुप्ता डॉक्टर श्याम देव ,उत्तम मिश्रा, धीरज ठाकुर ,करण नेताम, शैलेंद्र देहारी, दिनेश मोटवानी, राजेश चौहान, संजय ठाकुर तथा संत कुमार रजक जैसे जाने-माने समाजसेवी शामिल थे। अस्पताल स्टाॅफ के सदस्यों में से शिवम् श्रीवास्तव, नेहा ठाकुर, अन्नू, वाल्मीकि तथा दिलेश आदि ने भरपूर सहयोग दिया। उल्लेखनीय है कि कोमल देव अस्पताल की स्थापना स्वर्गीय काँकेर महाराजा कोमल देव की याद में सन 1932 में की गई थी जो लगभग 91 वर्ष का हो चुका है, जिसे अब ज़िला अस्पताल का दर्जा प्राप्त है ।
इसके प्रथम सिविल सर्जन डॉक्टर राखाल दत्तराय अपनी लोकप्रियता के चलते आज भी याद किए जाते हैं। लेकिन इस अस्पताल का दुर्भाग्य रहा है कि यहां स्टाॅफ की हमेशा कमी रही है। वर्तमान समय में इस कमी की पूर्ति हेतु “जन सहयोग ” संस्था समय-समय पर आगे आती रही है । समाजसेवी सदस्य इस अस्पताल को गौरवशाली बनाने में लगातार सहयोग करते हैं और जो भी काम छोटा बड़ा उन्हें दिया जाता है, उसे दिल लगाकर पूर्ण करते हैं । आज के इस पुण्य कार्य हेतु अस्पताल के कर्मचारियों, मरीज़ों तथा आम जनता ने “जनसहयोग” संस्था की बहहुत अधिक प्रशंसा की है।