कांकेर/माननीय राज्यपाल छत्तीसगढ़ का दो दिनी दौरा कोण्डागांव कांकेर 27,28 मई को
कांकेर/माननीय राज्यपाल छत्तीसगढ़ का दो दिनी दौरा कोण्डागांव कांकेर 27,28 मई को होने जा रहा है । उनके प्रवास प्रोटोकॉल राजभवन द्वारा जा जारी की गई है। जिसके मुताबिक
*माननीय राज्यपाल रमेन डेका कांकेर जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे*
राज्यपाल 27 एवं 28 मई को कांकेर जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे 27 मई को प्रातः 08 बजे कार द्वारा चारामा पहुंचेंगे। तत्पश्चात वे सर्किट हाउस जिला कोण्डागांव के लिए प्रस्थान करेंगे तथा। वे अपराह्न 4.30 बजे जिला पंचायत परिसर कांकेर पहुंचेंगे जहां ’एक पेड़ मां के नाम’ के तहत पौधारोपण करेंगे। इसके उपरांत जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके पश्चात् सायं 6.30 बजे शासकीय विश्राम गृह में पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। राज्यपाल श्री डेका अगले दिन 28 मई को सुबह 09 बजे विश्राम गृह से जंगलवार कॉलेज के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके उपरांत सुबह 11 बजे जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर स्वयं सहायता समूहों और केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात करेंगे। तत्पश्चात 12.30 बजे विश्राम गृह में पहुंचकर भोजन करेंगे और दोपहर 02 बजे राजभवन रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।