*_लोक अदालत में ग्रामीण लोगों के लिए “जन सहयोग” ने स्वल्पाहार का प्रबंध किया,,,,,,,,,,_*
यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर
काँकेर । सुप्रसिद्ध समाजसेवी संस्था “जन सहयोग” द्वारा आज शनिवार 13 दिसंबर को काँकेर ज़िला मुख्यालय के न्यायालय में आयोजित लोक अदालत में अपने- अपने प्रकरणों का अंतिम फैसला कराने आए हुए ग्रामीण मुवक्किलों के लिए दोपहर के स्वल्पाहार का शानदार प्रबंध किया। अक्सर लोक अदालत हेतु जिले के कोने-कोने से ग्रामीण आते हैं, जिन्हें यहां स्वल्पाहार हेतु बहुत अधिक समय तथा धन खर्च करना होता है । इससे राहत दिलाने हेतु “जन सहयोग संस्था” द्वारा अपने अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के निर्देशन में पक्षकारों के लिए दोपहर के स्वल्पाहार का बढ़िया इंतज़ाम कराया गया था, जिसकी प्रशंसा माननीय न्यायमूर्ति एवं आम जनता द्वारा की गई। अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने अपना परिचय देते हुए माननीय न्यायमूर्ति जी से जन सहयोग संस्था द्वारा किए जा रहे विभिन्न समाज सेवा कार्यों का संक्षिप्त विवरण दिया। अध्यक्ष के अलावा आज के समाज सेवाकार्य में जन सहयोग के संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र भाई दवे, धर्मेंद्र देव, भूतपूर्व सैनिक टी के जैन, प्रवीण गुप्ता, बसंत ठाकुर, संजय कुंजाम ,करण नेताम, सरकार ठाकुर, शैलेंद्र देहारी, अखिलेश साहू इत्यादि ने भी उत्साह पूर्वक ग्रामीण जनों को स्वल्पाहार परोसने तथा अन्य कार्य समय अनुसार किये, ताकि दूर-दराज़ से आने वालों को कोई तकलीफ़ ना हो। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय अमितेंद्र किशोर प्रसाद न्यायमूर्ति छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर से काँकेर पधारे थे। प्रधान जिला न्यायाधीश माननीय श्री संजीव कुमार तमक की अनुमति पर स्वल्पाहार का प्रबंध किया गया था।