ब्रेकिंग न्यूज़

रायपुर एयर कार्गो सेवा शुरू: बस्तर से स्पीड पोस्ट अब पहले से ज्यादा तेज, सुरक्षित और भरोसेमंद

चंद्रहास वैष्णव

भारतीय डाक विभाग ने स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा रायपुर से घरेलू एयर कार्गो सेवा को पुनः शुरू कर दिया है, जिससे बस्तर संभाग के लाखों उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा। अब बस्तर से भेजे जाने वाले स्पीड पोस्ट पत्र और पार्सल रायपुर एयर कार्गो टर्मिनल के माध्यम से देश के प्रमुख महानगरों तक हवाई मार्ग से पहुंचेंगे। इससे न सिर्फ समय में बड़ी बचत होगी, बल्कि सेवा की विश्वसनीयता भी बढ़ेगी।

बस्तर के ग्राहकों को मुख्य लाभ :

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, भुवनेश्वर, इंदौर, पुणे और अहमदाबाद तक सीधी हवाई प्रेषण सुविधा।

गुवाहाटी, पटना, लखनऊ और कोच्ची तक रैंप सुविधा के साथ तेज डिलीवरी।

त्योहार और ई-कॉमर्स सीजन में तेज निकासी और अधिक क्षमता।

महत्वपूर्ण दस्तावेजों और पार्सलों की बेहतर ट्रैकिंग और समयबद्ध डिलीवरी।

इसी के साथ बस्तर डाक संभाग ने स्पीड पोस्ट और पार्सल सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए मेल मॉनिटरिंग यूनिट (MMU) की स्थापना भी की है। यह यूनिट बस्तर में बुक होने वाले हर स्पीड पोस्ट की एंड-टू-एंड निगरानी करेगी। इसमें आउटवर्ड और इनवर्ड मॉनिटरिंग, बैग मूवमेंट की समीक्षा, समय पर डिस्पैच और ट्रांजिट प्रदर्शन की नियमित जांच जैसे कार्य शामिल हैं।

डिजिटल मॉनिटरिंग टूल्स, दैनिक रिपोर्ट और सभी डाकघरों व डिलीवरी स्टाफ के समन्वय से सेवा की गति और पारदर्शिता को और मजबूत किया जाएगा।

अधीक्षक डाकघर, बस्तर संभाग श्री ज्ञानेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रायपुर एयर कार्गो सेवा से बस्तर के ग्राहकों को अब और तेज व भरोसेमंद स्पीड पोस्ट सेवा मिलेगी। आधुनिक लॉजिस्टिक व्यवस्था की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है, जिससे संपूर्ण संचालन क्षमता में वृद्धि होगी।

भारतीय डाक विभाग ने ग्राहकों से अपील की है कि वे सुरक्षित, समयबद्ध और विश्वसनीय सेवाओं के लिए स्पीड पोस्ट एवं पार्सल सुविधा का अधिक से अधिक उपयोग करें।

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!