बस्तर जिला युवा कांग्रेस एक्शन मोड में पांचों ब्लॉकों और शहर के सभी 48 वार्डों में बनेगी नई टीम, “वोट चोर गद्दी छोड़” महारैली को लेकर तैयारियों पर मंथन
चंद्रहास वैष्णव 
जगदलपुर, 07 दिसंबर 2025।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के मार्गदर्शन और शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य के निर्देश पर बस्तर जिला युवा कांग्रेस आज पूरी तरह एक्शन मोड में दिखी। इसी कड़ी में अटल बिहारी बाजपेयी वार्ड क्रमांक 38 (उत्तर ब्लॉक) में युवा कांग्रेस की अहम बैठक संपन्न हुई, जिसका नेतृत्व शहर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष निकेत राज झा ने किया।
बैठक में युवा कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष निकेत राज झा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन प्रदेश कोऑर्डिनेटर सोशल मीडिया/आईटी सेल एवं बस्तर संभाग प्रभारी अनुराग महतो ने किया। पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नए अध्यक्ष को जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनाएं दीं। निकेत राज झा के नेतृत्व में युवाओं में उत्साह और नई ऊर्जा देखने को मिली और बड़ी संख्या में युवा संगठन से जुड़ने आगे आए।
निकेत राज झा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में बस्तर की युवा कांग्रेस टीम, राहुल गांधी के नेतृत्व में दिल्ली में आयोजित होने वाली “वोट चोर गद्दी छोड़” महारैली में दमदार उपस्थिति दर्ज कराएगी।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि—
पांचों ब्लॉकों में युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी का विस्तार,
शहर के सभी 48 वार्डों में युवा कांग्रेस वार्ड अध्यक्षों का गठन,
तथा अगले 100 दिनों में जनहित के मुद्दों पर भाजपा सरकार को घेरने के लिए बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि वार्ड, मंडल, ब्लॉक और जिला—चारों स्तरों पर मजबूत संगठन तैयार करना युवा कांग्रेस की प्राथमिकता है, ताकि युवाओं की आवाज प्रभावी ढंग से उठाई जा सके।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश महासचिव सुरज कश्यप, असीम सुता, रजत जोशी, मुकेश, उमेश मेहुलकर, धरम मौर्य, अमित पाणिग्रही, हर्षल पांडे, विष्णु नाग, संदीप पिल्ले, संजय नाग, समीर निर्मलकर, नागेश करई, लीलेस साहू, और बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।