राजनांदगांव में बड़ी सफलता: MMC ज़ोन का कुख्यात नक्सली सरगना रामधेर साथियों समेत किया सरेंडर, पूरा ज़ोन नक्सल मुक्त होने की ओर
चंद्रहास वैष्णव
राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। MMC (मध्यप्रदेश–महाराष्ट्र–छत्तीसगढ़) ज़ोन में सक्रिय लंबे समय से फरार कुख्यात नक्सली सीसी मेंबर रामधेर मज्जी ने आज अपने साथियों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया।
सरेंडर करने वाले नक्सलियों की सूची:
रामधेर मज्जी – CCM – AK-47
चंदू उसेंडी – DVCM – 30 कार्बाइन
ललिता – DVCM – बिना हथियार
जानकी – DVCM – इंसास रायफल
प्रेम – DVCM – AK-47
रामसिंह दादा – ACM – .303 रायफल
सुकेश पोट्टम – ACM – AK-47
लक्ष्मी – PM – इंसास
शीला – PM – इंसास
सागर – PM – SLR
कविता – PM – .303
योगिता – PM – बिना हथियार
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, रामधेर का आत्मसमर्पण MMC ज़ोन में नक्सल संगठन को सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि वह लंबे समय से क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों का मुख्य कमांडर था।
अधिकारियों ने बताया कि इस सरेंडर से मध्यप्रदेश–महाराष्ट्र–छत्तीसगढ़ का MMC क्षेत्र लगभग नक्सल मुक्त होने की स्थिति में पहुँच गया है, जो नक्सल उन्मूलन अभियान की ऐतिहासिक उपलब्धि है।
सुरक्षा बलों ने इसे रणनीतिक जीत बताते हुए कहा कि आगे भी अंतिम बचे नक्सलियों तक पहुँचकर क्षेत्र को पूरी तरह शांतिपूर्ण बनाया जाएगा।