बीजापुर में नक्सलियों की बड़ी वारदात: सड़क निर्माण ठेकेदार इम्तियाज़ अली बंधक, मारपीट कर छोड़ा दहशत का संदेश
चंद्रहास वैष्णव
बीजापुर में नक्सलियों की एक बड़ी वारदात सामने आई है, जहां सड़क निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार इम्तियाज़ अली को नक्सलियों ने बंधक बना लिया। सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों ने इम्तियाज़ अली के साथ बेतहाशा मारपीट भी की है। घटना तब सामने आई जब ठेकेदार का एक सहयोगी किसी तरह जान बचाकर भागते हुए इरापल्ली कैंप पहुंचा और पुलिस को पूरी जानकारी दी।
बीजापुर के एसपी जितेंद्र कुमार यादव ने ठेकेदार के बंधक बनाए जाने की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। बताया जा रहा है कि इम्तियाज़ अली इलाके में चल रहे सड़क निर्माण कार्य से जुड़ा हुआ था, जिसके कारण वह नक्सलियों के निशाने पर आया।
घटना के बाद पुलिस ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है और आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। यह वारदात उस समय हुई है जब सरकार द्वारा नक्सल उन्मूलन को लेकर बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है और कई नक्सली आत्मसमर्पण भी कर रहे हैं।
इसके बावजूद बचे हुए नक्सली बौखलाहट में ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इससे पहले भी निर्माण कार्यों और ठेकेदारों को निशाना बनाकर नक्सलियों द्वारा बंधक बनाए जाने के कई मामले सामने आ चुके हैं। वर्तमान घटना ने फिर से सुरक्षा व्यवस्था और निर्माण कार्यों की जोखिमपूर्ण स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।