ब्रेकिंग न्यूज़

माओवादी संगठन MMC ने तीन राज्यों की सरकारों से 1 जनवरी 2026 तक अभियान रोकने की अपील,1 जनवरी को सामूहिक आत्मसमर्पण करने की जताई मंशा

चंद्रहास वैष्णव

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की महाराष्ट्र–मध्यप्रदेश–छत्तीसगढ़ स्पेशल जोनल कमेटी (MMC) के प्रवक्ता अनंत ने महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों को एक पत्र जारी कर 1 जनवरी 2026 को सामूहिक रूप से हथियार त्यागकर मुख्यधारा में लौटने की घोषणा की है। प्रवक्ता ने कहा कि MMC के सभी सदस्य सशस्त्र संघर्ष को अस्थायी विराम देकर सरकार की पुनर्वास नीति स्वीकार करेंगे।

अनंत ने तीनों राज्यों की सरकारों से अनुरोध किया कि निर्धारित तारीख तक सुरक्षा बल अपने अभियान, गश्त और मुठभेड़ जैसी कार्रवाई पूरी तरह रोकें, ताकि संगठन अपने साथियों से सुरक्षित संपर्क स्थापित कर सके। उन्होंने दावा किया कि बिखरे सदस्यों से संपर्क में सुरक्षा बलों की कार्रवाई बाधा बन सकती है, और संगठन टुकड़ों में नहीं बल्कि सामूहिक रूप से आत्मसमर्पण करना चाहता है।

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा द्वारा दिए गए सकारात्मक बयान की सराहना करते हुए अनंत ने कहा कि 10–15 दिन पर्याप्त नहीं होंगे, इसलिए 1 जनवरी की तय तिथि पर ही MMC मुख्यधारा में शामिल होगी। पत्र में साथियों से भी सभी गतिविधियां रोकने और धैर्य बनाए रखने की अपील की गई है।

MMC ने सरकारी रेडियो पर उनकी अपील दो दिन तक प्रसारित करने और साथियों के लिए जारी ऑडियो संदेश को 10 दिनों तक शाम के समाचार से पहले प्रसारित करने का आग्रह भी किया है।

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!