जगदलपुर: थाना नगरनार पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 4.259 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
चंद्रहास वैष्णव 
बस्तर पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नगरनार पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। उड़ीसा से छत्तीसगढ़ दिशा में होने वाली अवैध गांजा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है, जिसके तहत आज एक तस्कर को धर दबोचा गया।
मुखबिर की सूचना पर दबिश
दिनांक 27 नवंबर को थाना नगरनार पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अपने ग्रे-लाल रंग के पीठ्ठू बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर धनपुंजी फॉरेस्ट नाका के पास बस का इंतजार कर रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा।
4.259 किलो गांजा बरामद
तलाशी के दौरान आरोपी के बैग से कुल 03 पैकेट गांजा बरामद किए गए, जिनका कुल वजन 4.259 किलोग्राम और अनुमानित कीमत ₹2,12,950 आंकी गई है। आरोपी इस गांजा को कोरापुट (उड़ीसा) से रायपुर ले जा रहा था।
गिरफ्तार आरोपी
नाम: रविन्द्र बेहरा
पिता: मुरलीधर बेहरा
आयु: 36 वर्ष
जाति: कुम्हार
निवास: ग्राम भवानी नगर, थाना कोरापुट, जिला कोरापुट (उड़ीसा)
आरोपी के विरुद्ध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए उसे न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय रवाना किया गया।
पुलिस की मुस्तैदी से पकड़ा तस्कर
उड़ीसा से छत्तीसगढ़ आने वाले मादक पदार्थों के अवैध परिवहन पर रोक लगाने लिए पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग और नगर पुलिस अधीक्षक सुमीत कुमार के दिशा-निर्देश पर थाना स्तर पर विशेष टीम गठित की गई थी। इसी टीम की सतर्कता से यह कार्रवाई सफल रही।
कार्रवाई में विशेष भूमिका
निरीक्षक संतोष सिंह
सउनि जदुराम बघेल
प्रधान आरक्षक कृष्णा भारती, रमेश पासवान
आरक्षक दशरू नाग, डुमर बघेल
सैनिक जगन्नाथ