*20 लाख की लागत से बनने वालेनाई सेन समाज भवन के भूमि पूजन एवं शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ*
विनोद जैन

बालोद जिला सेन समाज के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी द्वारा घोषित 20 लाख की राशि से बनने वाले सामाजिक भवन के भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ, इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री यशवंत जैन, कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष चमन देशमुख ने की, इस अवसर पर यशवंत जैन ने समाज को संबोधित करते हुए भवन के राशि स्वीकृत करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया, एवं समाज को शिक्षा एवं संगठित होकर आपसी सौहार्द के साथ काम करने का आह्वान किया, इस अवसर पर यशवंत जैन ने समाज को धर्मांतरण की गतिविधियों से सचेत रहने आह्वान किया, इस अवसर पर छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष मोना सेन, समाज के प्रदेश अध्यक्ष पुनीत सेन, जिला अध्यक्ष संतोष कौशिक, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष तोमन साहू, नगर पालिका की उपाध्यक्ष कमलेश सोनी सहित, सेन नाई समाज के प्रदेश एवं पूरे बालोद जिले से आए सामाजिक लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे