*संविधान की प्रस्तावना पढ़कर मनाया गया भारतीय संविधान दिवस*
यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर
कोंडागांव। जिला मुख्यालय कोंडागांव के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक प्रतिमा स्थल पर सर्व अनुसूचित जाति वर्ग एवं जनजाति पिछड़ा वर्ग व धार्मिक अल्पसंख्यक समाज जिला कोंडागांव के द्वारा संविधान दिवस मनाया गया इस मौके पर डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई एवं भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी एवं धँसराज टंडन अध्यक्ष सर्व समाज कोंडागांव, संरक्षक आरके बंजारे, बालसिंह बघेल, रमाकांत महाजन, तरुण नाग यूएल मारकंडे, वीरेंद्र बघेल, सानू मारकंडे, नरेंद्र मारकंडे, चमन वर्मा, डिकेश मिर्झा, पीएल ठावरे , रितेश कोर्राम,एआर सोनपिपरे, प्रेमराज डहरिया, दिनेश वट्टी, जगदेव सोनवानी, लखराज टण्डन, सतीश सहित समाज प्रमुखगण उपस्थित रहे। इस मौके पर उपस्थित समस्त अतिथियों ने बारी बारी से बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर एवं भारतीय संविधान की व्याख्या की गई।