विधायक नीलकंठ टेकाम ने केशकाल सड़क नवीनीकरण कार्य का किया निरीक्षण|अधिकारियों और ठेकेदार को काम में तेजी लाने के दिए निर्देश।
भरत भारद्वाज
फरसगांव – केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने आज सुबह केशकाल सड़क के नवीनीकरण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने अधिकारियों को फोन लगाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए वन विभाग डीएफओ श्रीमती दिव्या गौतम को फोन लगाकर उन्होंने गोल्डी ढाबा के सामने रोड के किनारे लगे बांस के वृक्षों को अति शीघ्र हटवाने के निर्देश दिए, वहीं नेशनल हाईवे विभाग के एसडीओ को नवीनीकरण कार्य में तेजी लाने के लिए कहा ठेकेदार को कार्य में आ रही दिक्कतों के बारे में पूछा एवं उनकी समस्याओं के समाधान के लिए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए विधायक नीलकंठ के प्रयासों से केशकाल की जर्जर सड़क के नवीनीकरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। और जल्द ही एक शानदार सड़क केशकाल एवं बस्तर छत्तीसगढ़ वासियों को मिलेगी गोल्डी ढाबा से लेकर राठी जी के मकान तक रोड के दोनों और समतलीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है ताकि नवीनीकरण कार्य के समय वाहनों को आवाजाही में दिक्कत ना हो ।वही विधायक ने प्रतिदिन 500 मीटर की सड़क जहां पर समतलीकरण का कार्य किया जाएगा वहां वाहनों के रूकने एवं स्थाई अस्थाई रूप खड़ा करने लोडिंग एवं अनलोडिंग पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है ।विधायक के साथ केशकाल भाजपा मंडल के महामंत्री नवदीप सोनी एवं अन्य नेतागण एवं कार्यकर्ता साथ में उपस्थित रहे।