नशे के सौदागरों पर बस्तर पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई 10.396 किलोग्राम हशीश तेल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कीमत 1.29 करोड़ रुपये से अधिक
चंद्रहास वैष्णव 
जगदलपुर,
बस्तर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान में अब तक की सबसे बड़ी सफलता हासिल करते हुए थाना बोधघाट क्षेत्र में चल रही लगातार कार्रवाई के तहत दो अंतरराज्यीय तस्करों को पकड़कर उनके कब्जे से 10.396 किलोग्राम हशीश/गांजा तेल जब्त किया है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब ₹1,29,95,000 आंकी गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(b)(ii)(C) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
20 नवंबर की रात लगभग 8:55 बजे पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक लाल-काले रंग की हीरो HF डिलक्स (OD 30 D 6588) से केशलूर से गीदम नाका होते हुए बोधघाट चौक की ओर आ रहे हैं और अपने पास काले बैग में भारी मात्रा में गांजा/हशीश तेल लेकर परिवहन कर रहे हैं।
थाना प्रभारी लीलाधर राठौर के निर्देशन में उपनिरीक्षक ललित सिंह नेगी तथा पुलिस टीम ने गीदम नाका–सरगीपाल रोड स्थित रेलवे साइडिंग के पास घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोका। मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिये के दोनों युवक उसी बाइक पर मिले।
गिरफ्तार आरोपी
1. सीताराम कुलदीप पिता धनु कुलदीप (35 वर्ष)
निवासी – सुनाबेड़ा, जिला कोरापुट (उड़ीसा)
वर्तमान पता – कोण्डापुर, जिला रंगारेड्डी (तेलंगाना)
2. रामचंद्र माड़ी पिता कमलू माड़ी (20 वर्ष)
निवासी – कोयलीपारा, थाना कोरकोण्डा, जिला मलकानगिरी (उड़ीसा)
कैसे करते थे तस्करी?
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी सीताराम हैदराबाद में इलेक्ट्रिशियन के रूप में काम करते हुए अधिक पैसे कमाने के लालच में मलकानगिरी क्षेत्र से हशीश तेल की सप्लाई बड़े शहरों – हैदराबाद, मुंबई, पुणे – तक करते थे। दोनों आरोपी इस मादक पदार्थ को ओडिशा से दरभा–केशलूर मार्ग से जगदलपुर होते हुए आगे सप्लाई के लिए ले जा रहे थे।
करोड़ों का नशीला पदार्थ जब्त
पुलिस ने काले रंग के बैग से प्लास्टिक पैकेटों में भरे 10 पैकेट बरामद किए। FSL किट से जांच में पदार्थ हशीश/गांजा तेल पाया गया। कुल वजन – 10.396 किलोग्राम, खुदरा बाजार मूल्य – ₹1,29,95,000।
मादक पदार्थ रखने, परिवहन करने और बेचने के संबंध में दोनों आरोपियों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला। पुलिस ने मौके पर ही माल जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
न्यायालय में पेश, भेजा गया जेल
दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस आगे नेटवर्क की कड़ियों की जांच कर रही है।
बस्तर पुलिस की यह कार्रवाई नशे के अवैध कारोबार पर कड़ा प्रहार मानी जा रही है।