ब्रेकिंग न्यूज़

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की दो दिवसीय सामान्य प्रतिनिधि सभा बैठक

यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर

कोंडागांव दिनाँक 22 और 23 नवंबर को मालवा प्रांत इंदौर में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल वी. के. चतुर्वेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधि मंडल शामिल हुआ l मध्यप्रदेश के समस्त जिला इकाई के पदाधिकारीयों के द्वारा क्रियाकलापों के बारे में बताया गया इसी कड़ी में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ प्रदेश के मीडिया प्रभारी देवेंद्र डडसेना और अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागाँव के जिला अध्यक्ष सुरज यादव ने छत्तीसगढ़ प्रदेश की पिछले 3 वर्ष के क्रियाकलापों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया l राष्ट्रीय अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल वी. के. चतुर्वेदी ने छत्तीसगढ़ के क्रियाकलापों की सराहना की और कोंडागांव जिला में चल रहे निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण की बहुत प्रशंसा की l राष्ट्रीय अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के मीडिया प्रभारी देवेंद्र डडसेना , जिला अध्यक्ष सुरज यादव और छत्तीसगढ़ सैन्य मातृशक्ति अध्यक्ष श्रीमती श्यामा साहू को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया l राष्ट्रीय अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल वी के चतुर्वेदी ने अपने उद्बबोधन में कहा कि हमें भारत के हर नागरिक के दिलों में देशभक्ति की भावना को जागृत करना है और कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य, सामाजिक समरसता, स्वदेशी आचरण और पर्यावरण संरक्षण के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किया l इस सामान्य प्रतिनिधि सभा बैठक में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एयर वाइस मार्शल एच. पी. सिंह, राष्ट्रीय सचिव सार्जेंट रमेश पांडे, राष्ट्रीय सैन्य मातृशक्ति अध्यक्ष श्रीमती माया कौल, मालवा प्रांत अध्यक्ष विंग कमांडर डी.पी तिवारी, मध्य प्रदेश अध्यक्ष मेजर जनरल तेजपाल सिंह रावत, मध्यप्रांत अध्यक्ष ब्रिगेडियर शिवेंद्र सिंह, महाकौशल प्रांत मेजर जनरल निश्चय रावत, छत्तीसगढ़ सैन्य मातृशक्ति अध्यक्ष श्रीमती श्यामा साहू, छत्तीसगढ़ मीडिया प्रभारी देवेंद्र डडसेना, कोंडागाँव जिला अध्यक्ष सुरज यादव और मध्य प्रदेश के समस्त जिला इकाई से आए हुए पदाधिकारीगण एवं सदस्य उपस्थित रहे l

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!