फुटबॉल खेलते समय 9वीं के छात्र की अचानक हार्ट अटैक से मौत, सुकमा में शोक की लहर
चंद्रहास वैष्णव
सुकमा, छत्तीसगढ़
सुकमा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ छिंदगढ़ के मैदान में फुटबॉल खेलते समय आत्मानंद स्कूल के कक्षा 9वीं के छात्र मोहम्मद फैजल की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। रोज की तरह बुधवार को फैजल अपने साथियों के साथ मैदान में अभ्यास करने पहुंचा था। खेल के दौरान वह अचानक मैदान में गिर पड़ा, जिसके बाद साथियों ने तुरंत उसे उठाकर अस्पताल पहुंचाया।
फैजल को छिंदगढ़ अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि इलाज शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। इस दुखद समाचार ने स्कूल प्रबंधन, साथियों और परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया। छात्र का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र और परिजन अस्पताल पहुंचे। हर किसी की आँखों में दुख और अविश्वास साफ झलक रहा था। स्कूल परिसर में भी शोक का माहौल है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि फैजल पढ़ाई और खेल, दोनों में ही आगे रहने वाला होनहार छात्र था। उसकी अचानक मृत्यु ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।