दो सौ सैंतीस करोड़ का बीमा व्यवसाय एक ही दिन में—बस्तर डाक संभाग ने रचा इतिहास
चंद्रहास वैष्णव
जगदलपुर, 19 नवम्बर 2025
भारतीय डाक विभाग के बस्तर डाक संभाग ने एक अभूतपूर्व उपलब्धि दर्ज करते हुए डाक जीवन बीमा (PLI) एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा (RPLI) के क्षेत्र में नया इतिहास रच दिया है। 19 नवम्बर को आयोजित विशेष बीमा अभियान में संभाग ने मात्र एक दिन में ₹2,37,29,00,000 (दो सौ सैंतीस करोड़ उन्तीस लाख) की बीमित राशि के 7,300 प्रस्ताव दर्ज कर रिकॉर्ड बनाया। साथ ही ₹3,25,84,385 का प्रीमियम संग्रह कर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।
राज्य स्तरीय अभियान में भी बस्तर ने अपनी उत्कृष्टता सिद्ध की। पूरे प्रदेश में प्राप्त ₹8,13,10,99,000 के कुल 28,516 बीमा प्रस्तावों में बस्तर डाक संभाग ने सबसे अधिक योगदान देते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। यह उपलब्धि क्षेत्र में डाक जीवन बीमा योजनाओं के बढ़ते प्रभाव और भरोसे को दर्शाती है।
अभियान में कोंडागाँव, फरसगाँव और जगदलपुर उपसंभाग शीर्ष योगदानकर्ता रहे, जहाँ जनता ने सरकारी बीमा योजनाओं के प्रति विशेष उत्साह और विश्वास दिखाया।
बस्तर डाक मंडल के अधीक्षक डाकघर श्री ज्ञानेश कुमार मिश्रा ने इस सफलता पर कहा—
“यह ऐतिहासिक प्रदर्शन हमारे डाक कर्मियों की निष्ठा और बस्तर की जनता के विश्वास का परिणाम है। डाक बीमा सुरक्षित, पारदर्शी और उच्च लाभ देने वाला सरकारी बीमा होने के कारण अब लोगों की पहली पसंद बन गया है।”
अभियान की प्रमुख उपलब्धियाँ
एक दिवसीय रिकॉर्ड बीमा व्यवसाय: ₹2,37,29,00,000
कुल प्रीमियम संग्रह: ₹3,25,84,385
शीर्ष योगदानकर्ता: कोंडागाँव, फरसगाँव और जगदलपुर
प्रदेश में प्रथम स्थान: बस्तर डाक संभाग का सर्वाधिक योगदान
डाक विभाग ने सभी ग्राहकों, एजेंटों, शाखा डाकघरों एवं क्षेत्रीय कर्मचारियों के सहयोग पर आभार जताते हुए कहा कि भविष्य में भी बस्तर डाक संभाग प्रत्येक घर तक बीमा सुरक्षा पहुँचाने और सामाजिक सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।