ब्रेकिंग न्यूज़

*SP ऑफिस में केक काटकर मनाया गया T.I टामेश चौहान का जन्मदिन, SP व ASP भी रहे मौजूद….*

भरत भारद्वाज

कोंडागांव:- कोंडागांव जिले के नवपदस्थ एसपी पंकज चंद्रा ने पुलिस परिवार में आपसी सामंजस्य और उत्साह का माहौल बनाए रखने हेतु एक और नई पहल की है। जिसमें कोंडागांव जिले के सभी थानों कार्यालयों एवं पुलिस लाइन में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों के जन्मदिन के अवसर पर एसपी ऑफिस में केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया जा रहा है। इसके साथ ही उक्त अधिकारी कर्मचारी को जन्मदिन के मौके पर एक दिन की छुट्टी भी दी जा रही है। इसी क्रम में आज कोंडागांव कोतवाली प्रभारी टामेश्वर चौहान के जन्मदिन के मौके पर एसपी पंकज चंद्र, एडिशनल एसपी कौशलेंद्र देव पटेल समेत विभागीय अधिकारी कर्मचारियों ने एसपी ऑफिस में केक काटकर टीआई टामेश चौहान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

इस संबंध में कोंडागांव एसपी पंकज चंद्रा ने बताया कि प्रत्येक इंसान की जीवन में साल में एक बार जन्मदिन के रूप में एक ऐसा दिन होता है जो वह अपने घर जाकर अपने परिवार के साथ बिताते हुए खुशियां साझा करना चाहता है। जिसे ध्यान में रखते हुए हमने कोंडागांव पुलिस विभाग में इसने ही परंपरा की शुरुआत की है, जहां अधिकारी कर्मचारियों का जन्मदिन पहले पुलिस परिवार के साथ मनाया जाता है। इसके पश्चात उन्हें एक दिवस की छुट्टी देकर अपने घर परिवार के साथ अपना समय बिताने का मौका दिया जा रहा है।

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!