अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम की अमर वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती मनाया गया
यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर
दिनाँक 19 नवंबर 2025 को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम की अमर वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती मनाया गया l सर्वप्रथम रानी लक्ष्मीबाई जी के छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित किया गया और दीप प्रज्वित कर विनम्र श्रद्धांजलि दिया गया l इसके बाद रानी लक्ष्मीबाई अमर रहें और भारत माता की जय के नारे लगाए गए l अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के जिला अध्यक्ष सूरज यादव ने निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण लेने वाले युवक एवं यूवतियों को बताया कि भारत के इतिहास में अगर किसी एक स्त्री ने साहस, स्वाभिमान और स्वतंत्रता की लौ को अमर किया है, तो वह हैं झांसी की वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई। उनकी जयंती हर वर्ष 19 नवंबर को मनाई जाती है। यह वह दिन है जब भारत उनकी वीरता को याद करता है और हर महिला उनके जीवन से नई प्रेरणा पाती है। लक्ष्मी बाई की कहानी सिर्फ तलवार और घोड़े की नहीं, बल्कि उस औरत के जज़्बे की है जो अपने अधिकारों की रक्षा, भारत के गौरव और स्वाभिमान को बचाने के लिए अंग्रेजी हुकूमत से भिड़ गई और अन्याय को चुनौती देकर खुद की पहचान बनाई। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की ऐसी नायिका रहीं जिनके पराक्रम और साहस का जिक्र आज भी समय समय पर किया जाता है। इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के संरक्षक एवं बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज यादव, कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती, सह सचिव रवि ठाकुर, पूर्व सैनिक ढालेश साहू और निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण लेने वाले 80 युवक-युवतियां उपस्थित रहे l