दंतेश्वरी फार्मेसी कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, छात्रों को बताए गए यातायात नियम जगदलपुर, 18 नवंबर 2025
चंद्रहास वैष्णव

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा 2025 के तहत बस्तर जिले में चल रहे यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दंतेश्वरी फार्मेसी कॉलेज, बोरपदर में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ सिन्हा के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के पर्यवेक्षण में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) संतोष जैन, यातायात प्रभारी मधुसूदन नाग और प्रकाश देवांगन ने लगभग 100 छात्रों और कॉलेज स्टाफ को यातायात नियमों, सड़क दुर्घटनाओं के कारण, रोकथाम के उपाय और गुड सेमेरिटन लॉ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अधिकारियों ने क्षेत्र में पूर्व में हुई सड़क दुर्घटनाओं के वास्तविक उदाहरण समझाकर छात्रों को सतर्क रहने की सलाह दी।
छात्रों और स्टाफ ने गंभीरता के साथ पूरे सत्र को सुना और भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प लिया।
कॉलेज प्राचार्य ने भी छात्रों से दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने की अपील की और कहा कि बिना हेलमेट किसी छात्र को कॉलेज गेट से प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
कार्यक्रम में कॉलेज के विद्यार्थी, अध्यापक, स्टाफ एवं यातायात विभाग की टीम मौजूद रही।