बस्तर सांसद महेश कश्यप का बड़ा बयान — “जनजाति समाज को सम्मान और अधिकार केवल भाजपा ने दिया”
चंद्रहास वैष्णव
जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर बस्तर सांसद महेश कश्यप ने प्रेस वार्ता कर केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों द्वारा आदिवासी समुदाय के लिए किए गए कार्यों का विस्तृत उल्लेख किया। सांसद कश्यप ने कहा कि आदिवासी समाज को असली सम्मान, अधिकार और प्रतिनिधित्व भाजपा ने दिया है, जबकि कांग्रेस ने हमेशा इस समाज को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया।
🔹 “देश की सर्वोच्च कुर्सी पर आदिवासी बेटी” — महेश कश्यप
सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश की पहली आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाकर ऐतिहासिक कदम उठाया है।
इतना ही नहीं, छत्तीसगढ़ और ओडिशा दोनों राज्यों में आदिवासी समुदाय से मुख्यमंत्री हैं तथा केंद्र और राज्यों में कई आदिवासी नेता मंत्री और महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत हैं।
🔹 कांग्रेस पर साधा निशाना
कश्यप ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने आदिवासी समाज के विकास के लिए कोई ठोस काम नहीं किया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राजनीति केवल “आदिवासियों के वोट” पाने तक सीमित रही, लेकिन जमीनी स्तर पर न उनके जीवन स्तर में निवेश किया और न ही उनकी समस्याओं का समाधान।
—
भाजपा सरकार की प्रमुख आदिवासी योजनाओं को गिनाया
1. प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जन-मन)
आवास, सड़क, स्वास्थ्य सुविधाएं, पेयजल और अन्य बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने के लिए बनाया गया यह महाअभियान आदिवासी क्षेत्रों के समग्र विकास को लक्ष्य बनाता है।
2. आदिवासी महिला सशक्तिकरण योजना (AMSY)
आदिवासी महिलाओं को कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराकर उन्हें उद्यमी बनने का अवसर दिया जा रहा है। सांसद ने बताया कि इस योजना के जरिए कई महिलाएं कारोबार शुरू कर आत्मनिर्भर बनी हैं।
3. प्रधानमंत्री वन धन योजना
लघु वनोपजों के मूल्य संवर्धन के माध्यम से आदिवासी समुदाय की आय बढ़ाने पर केंद्रित यह योजना वन धन विकास केंद्रों के जरिए आजीविका में बड़ा बदलाव ला रही है।
4. एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय
वनांचल क्षेत्रों में आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए लगातार नए एकलव्य विद्यालय खोले जा रहे हैं, जिससे आदिवासी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है।
5. आदिवासियों के लिए निःशुल्क आवास
भूमि पट्टा प्राप्त परिवारों को मुफ्त आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे बेघर परिवारों को स्थायी मकान मिल सके।
6. संग्रहालय निर्माण
देशभर में आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों की गौरवपूर्ण विरासत को प्रदर्शित करने के लिए संग्रहालय बनाए जा रहे हैं, जिससे आने वाली पीढ़ियों को उनके योगदान की जानकारी मिल सके।
7. आदिवासी कल्याण मंत्रालय की भूमिका
सांसद ने कहा कि अलग मंत्रालय का गठन कर भाजपा सरकार नियमित रूप से जनजातीय विकास के लिए योजनाएं तैयार कर रही है और उन पर प्रभावी ढंग से काम जारी है।
—
“भाजपा ने सम्मान दिया, अवसर दिया, अधिकार दिया” — कश्यप
अंत में सांसद महेश कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य केवल योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि आदिवासी समाज को मुख्यधारा में लाकर उनके लिए बेहतर जीवन, शिक्षा और आर्थिक सशक्तिकरण सुनिश्चित करना है।