ब्रेकिंग न्यूज़
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो देर रात मसोरा टोल प्लाजा के पास जा टकराई खड़े ट्रक से 5 की मौत कई घायल
बिग ब्रेकिंग कोंडागांव
भरत भारद्वाज
कोंडागांव — बीती रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कर ट्रक से टकराने के चलते पांच लोगों के मौत हो गई है वहीं कई सवारी की घायल की जानकारी सामने आई है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्कार्पियो सवार सभी यात्री देर रात कोंडागांव से फिल्म देखकर वापस आ रहे थे बताया जा रहा कि सभी बैसा बेडा बड़ेडोंगर क्षेत्र के निवासी हैं वहीं उक्त स्कॉर्पियो में एक दर्जन से अधिक लोगों के सवार होने की बात भी सामने आ रही है मृतकों मे लखन मण्डावी, भूपेंद्र
मण्डावी, रूपेश मण्डावी, नूतन मांझी , शत्रुघ्न मांझी बताया जा रहा है वहीं घायल का उपचार जिला अस्पताल कोंडागांव में जारी है,कुछ घायलों को जगदलपुर रिफर किया गया है. फिलहाल कोतवाली पुलिस जाँच में जुटी हुई है.