*भानुप्रतापपुर में बाहरी व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज, व्यापारी संघ ने दिया अल्टीमेटम*
भानुप्रतापपुर,
रिपुदमन सिंह ठाकुर

भानुप्रतापपुर मुख्य चौक से लेकर चारों दिशाओं में सड़क किनारे अवैध रूप से दुकानें लगाने वाले बाहरी व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर व्यापारी संघ भानुप्रतापपुर ने आज नगर पंचायत और थाना प्रभारी को आवेदन सौंपा है। संघ का कहना है कि बाहर से आए कई व्यापारी बिना जीएसटी, बिना आधार कार्ड और बिना किसी स्थानीय पहचान के सड़कों पर जूते-चप्पल, कपड़े, बर्तन, खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक व फर्नीचर सहित अन्य सामान बेच रहे हैं, जिससे स्थानीय कारोबार प्रभावित हो रहा है।
व्यापारी संघ के अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र में लगभग 450 दुकानें पंजीकृत हैं, जिनमें से करीब 250 व्यापारी किराए की दुकान में व्यापार करते हैं और लगातार नुकसान झेल रहे हैं। दूसरी ओर, रोड पर लगाए जाने वाले अस्थायी ठेले व दुकानें न केवल अवैध हैं, बल्कि यातायात बाधित कर रही हैं। मुख्य मार्ग, सरकारी अस्पताल और सरकारी भवनों के सामने लगाए जाने वाले स्टॉल से आवागमन में भी गंभीर समस्या आ रही है।
संघ ने कहा कि इन अवैध दुकानों से शासन को किसी भी प्रकार का राजस्व प्राप्त नहीं होता, क्योंकि ये व्यापारी बिना बिल और बिना अनुमति के व्यापार करते हैं। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि वे नगर पंचायत का हर संभव सहयोग करते हैं, लेकिन बाहरी व्यापारी लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।
आवेदन में व्यापारी संघ ने नगर पंचायत और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि रोड पर लगाए गए सभी बाहरी व्यापारियों को तुरंत हटाया जाए। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि 1 दिन के भीतर कार्रवाई नहीं की गई तो व्यापारी संघ धरना देने को मजबूर होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।