ब्रेकिंग न्यूज़
जिले में सर्द हवाओं के साथ कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है जिले के पाली नगर पालिका में इस ठंड को लेकर अलाव की कोई व्यवस्था अभी तक नहीं की गई
दीपक विश्वकर्मा
उमरिया जिले में सर्द हवाओं के साथ कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है खासकर पाली नगर पालिका क्षेत्र में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है, जहां अभी तक अलाव जलाने की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है कागजों में अलाव के लिए लकड़ी की व्यवस्था शुरू हो सकती है, लेकिन धरातल पर यह व्यवस्था अभी तक नजर नहीं आ रही है। लोगों को सुबह-शाम ठंड से बचने के लिए अलाव की जरूरत महसूस हो रही है, परन्तु सार्वजनिक जगहों पर इसकी कमी के कारण उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड और बढ़ेगी स्थानीय प्रशासन से सर्दी से बचाव के लिए अलाव और अन्य आवश्यक इंतजाम करने की तत्काल मांग की जा रही है ताकि लोगों को ठंड से राहत मिल सके।