ब्रेकिंग न्यूज़

विश्रामपुरी में रन फ़ॉर यूनिटी का हुआ आयोजन हाथों में तिरंगा झंडा लेकर सांसद, विधायक ने निकाली 10 किलोमीटर पैदल यात्रा….

भरत भारद्वाज

कोंडागांव :- लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर समूचे प्रदेश भर में विभिन्न विभागों, संस्थाओं सहित भारतीय जनता पार्टी की ओर से जगह- जगह रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी तारतम्य में रविवार को केशकाल विधानसभा अंतर्गत ग्राम कोरगांव से विश्रामपुरी तक कांकेर सांसद भोजराज नाग, विधायक नीलकंठ टेकाम समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीणजन हाथों में तिरंगा लेकर लगभग 10 किलोमीटर के रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान सांसद, विधायक व स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने पीएम सूर्यघर योजना के तहत सोलर प्लेट लगवाने वाले हितग्राही भरत केमरो के घर पहुच कर उन्हें बधाई भी दिया।

इस मौके पर सांसद भोजराज नाग ने कहा कि ग्राम कोरगांव से विश्रामपुरी तक रन फ़ॉर यूनिटी सरदार वल्लभभाई पटेल के 150वी जयंती पर भारत सरकार के निर्देशानुसार एकता सद्भावना यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा में सभी समाजसेवी सभी जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी लोग शामिल हो कर भारत की अखंडता की मिशाल सरदार वल्लभभाई पटेल को मानते हैं। भारत विकसित राष्ट्र बनेगा, भारत उन्नति और तरक्की करेगा एकता और अखंडता के साथ भारत विश्व गुरु बनेगा। इसी उद्देश्य को लेकर यह तिरंगा यात्रा निकाली गई है ।

विधायक नीलकंठ टेकाम ने कहा कि सद्भावना यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज को जोड़ने का है। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा अलग-अलग योजनाएं चलाई जा रही है जो लोगों के पास पहुंचने में कोई कठिनाई तो नहीं हो रही है उसे देखना भी मुख्य उद्देश्य है। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री सूर्य योजना के अंतर्गत लाभ पहुचने वाले हितग्राही के घर पहुंच कर बधाई दिया। इस योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी भी लिया गया। इस योजना से केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा सब्सिडी भी दिया जाता है। ये जो वैकल्पिक ऊर्जा का स्रोत है जो पूरा देश में भारत एक अग्रणी देश के रूप में उभर रहा है।

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!